भाजपा मुस्लिम मुद्दे को जिंदा रखना चाहती है ताकि उसे राजनीतिक फायदा हो सके: सिब्बल

भाजपा मुस्लिम मुद्दे को जिंदा रखना चाहती है ताकि उसे राजनीतिक फायदा हो सके: सिब्बल

राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने गुरुवार को वक्फ संशोधन विधेयक पर भाजपा की आलोचना करते हुए कहा कि उनकी राजनीति मुस्लिम मुद्दे को जिंदा रखना है ताकि उन्हें राजनीतिक फायदा हो सके। एएनआई से बात करते हुए सिब्बल ने कहा, “2014 के बाद से उनकी राजनीति क्या रही है? वे लव जिहाद, बाढ़ जिहाद, ‘थूक’ जिहाद और यूसीसी के बारे में बात करते हैं। उनका तरीका अपने राजनीतिक लाभ के लिए मुस्लिम मुद्दे को जलाए रखना है ।” उन्होंने कहा कि अगर भाजपा बदलाव करना चाहती है, तो उन्हें हिंदू कोड बिल में ऐसा करना चाहिए।

गुरुवार को राज्य सभा में चर्चा के दौरान कपिल सिब्बल ने कई प्वाइंट्स उठाए। उन्होंने कहा कि समझ लीजिए कि मेरे पास कुछ प्रॉपर्टी है। मैं हिंदू हूं, मुसलमान हूं, सिख हूं या ईसाई हूं। मैं उस प्रॉपर्टी को चैरिटी में देना चाहता हूं तो उसे कौन रोक सकता है। कोई नहीं रोक सकता है। इतिहास में ऐसा अधिकार है कि कोई गैर मुस्लिम भी वक़्फ़ बना सकता है।

1954 और 1995 में जो प्रावधान लाया गया कि, केवल मुसलमानों को वक्फ बना सकते हैं और कोई नहीं बना सकता। कपिल सिब्बल ने इस दौरान कई मुद्दों का जिक्र किया, जिस पर केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने जवाब दिया।

सिब्बल ने कहा, “1995 के वक्फ बिल में वक्फ बोर्ड में कम से कम 2 महिलाओं को आरक्षण दिया गया था, और इस बिल में अधिकतम दो महिलाओं को आरक्षण दिया गया है। अगर वे बदलाव करना चाहते हैं, तो उन्हें हिंदू कोड बिल में ऐसा करना चाहिए। अगर संपत्ति मेरी है, तो कोई इसे कैसे हड़प सकता है? अगर इसे हड़पा गया है, तो इसे वक्फ नहीं कहा जा सकता। अगर मैं अपनी आधी संपत्ति वक्फ को दे दूं, तो किसी को इससे कोई समस्या नहीं होनी चाहिए।”

उन्होंने वक्फ सुधारों पर कहा कि सुधार तो हिंदू धर्म में भी होना चाहिए। तमिलनाडु और एक दो जगह गड़बड़ियों की बात हुई। अरे भाई, गड़बड़ियां तो आपकी सरकार में भी हैं। कपिल सिब्बल ने कहा कि वक्फ और ट्रस्ट में अंतर है। ट्रस्ट की संपत्ति बेची जा सकती है लेकिन वक्फ की संपत्ति नहीं। सभी धार्मिक स्थलों पर सरकार का नियंत्रण है। उन्होंने कहा कि इनको ये भी जानकारी नहीं है कि वक्फ क्या है और बीच में हस्तक्षेप करते हैं।

इससे पहले किरेन रिजिजू ने कहा कि वरिष्ठ सदस्य हैं, ये अपनी बात कहकर चले जाते हैं। जवाब देंगे जब, ये रहेंगे नहीं। उन्होंने कहा कि आप ये कह रहे हैं, क्या मुस्लिम के लिए अलग मंत्रालय होना चाहिए। सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि कपिल जी, आपने एक ही झटका दिया है अभिषेक मनु सिंघवी जी कई झटके देकर चले गए। सेल्फ अक्वायर्ड प्रॉपर्टी में बेटे को भी दो, बेटी को भी दो। अरे सेल्फ अक्वायर्ड प्रॉपर्टी आप किसी को भी दें ये किसी को भी न दें, यही देश का कानून है।

 

 

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles