भाजपा आश्वासन दे बीजेपी में शामिल होने पर साहू को क्लीन चिट नहीं मिलेगी: शिवसेना

भाजपा आश्वासन दे बीजेपी में शामिल होने पर साहू को क्लीन चिट नहीं मिलेगी: शिवसेना 

कांग्रेस सांसद धीरज साहू के ठिकानों से बरामद नकदी की गिनती अभी भी जारी है। अब तक 300 करोड़ रुपये की गिनती हो चुकी है और नकदी की मात्रा को देखते हुए नोट गिनने वाली और मशीनें और लोग भेजे गए हैं। वहीं इतनी बड़ी मात्रा में कांग्रेस नेता के ठिकानों से नकदी मिलने के मुद्दे पर राजनीतिक बयानबाजी भी शुरू हो गई है। हालांकि, कांग्रेस ने इस मामले से पल्ला झाड़ लिया है। उसका साफ कहना है कि साहू का यह निजी मामला है, पार्टी का कोई लेना देना नहीं है। वहीं, भाजपा को भी आड़े हाथ लिया है।

शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने बीजेपी से ही सवाल पूछा है। उन्होंने कहा कि मैं भाजपा के मंत्रियों और उनके नेताओं से कहना चाहती हूं कि वे देश को आज आश्वासन दें कि अगर धीरज साहू कुछ समय बाद भाजपा में शामिल होते हैं तो उनको क्लीन चिट नहीं मिलेगा। प्रियंका चतुर्वेदी ने आगे कहा कि हमने महाराष्ट्र में 70 हजार करोड़ का घोटाला देखा है, जैसे ही वे भाजपा में गए सब उसे भूल गए। जनता को भ्रष्टाचारी कांग्रेस बताने से पहले वह देश को ये आश्वासन दे कि ये भ्रष्टाचारी भाजपा में शामिल होकर गंगा नहीं नहा लेंगे।

प्रियंका चतुर्वेदी ने आगे कहा कि हमने महाराष्ट्र में 70 हजार करोड़ का घोटाला देखा है, जैसे ही वे भाजपा में गए सब उसे भूल गए। जनता को भ्रष्टाचारी कांग्रेस बताने से पहले वह देश को ये आश्वासन दे कि ये भ्रष्टाचारी भाजपा में शामिल होकर गंगा नहीं नहा लेंगे। महाराष्ट्र में 70,000 करोड़ रुपये के सिंचाई घोटाले में अजीत पवार सहित नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) नेताओं के खिलाफ आरोपों का जिक्र करते हुए, चतुर्वेदी ने कहा कि अजीत पवार एनसीपी से अलग होकर बीजेपी में शामिल हो गए। इसके चलते उनके खिलाफ ईडी और आईटी की कार्रवाई भी खत्म हो गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles