बीजेपी ने महाकुंभ को ‘राजनीतिक इवेंट’ बना दिया: अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि संतों, धर्माचार्यों और जनता की आस्था से जुड़े धार्मिक आयोजन महाकुंभ को भाजपा सरकार ने एक राजनीतिक इवेंट बना दिया है। सोमवार को पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में विभिन्न जिलों से आए कार्यकर्ताओं और नेताओं को संबोधित करते हुए यादव ने कहा कि कुंभ के आयोजन के लिए स्थायी और बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की जरूरत है। इसके लिए जो भी सुझाव आवश्यक होंगे, समाजवादी पार्टी देने के लिए तैयार है।
उनके मुताबिक, कुंभ के आयोजन के लिए केंद्र और यूपी सरकार को मिलकर दो लाख करोड़ रुपये का एक कॉर्पस फंड बनाना चाहिए। इसमें एक लाख करोड़ रुपये राज्य सरकार और एक लाख करोड़ रुपये केंद्र सरकार को देने चाहिए, ताकि कॉर्पस फंड के एक लाख करोड़ रुपये से स्थायी बुनियादी ढांचा तैयार किया जा सके और बाकी एक लाख करोड़ रुपये से कुंभ में आने वाले गरीब श्रद्धालुओं के आवागमन की व्यवस्था और सुविधाएं मुहैया कराई जा सकें। इससे भविष्य में महाकुंभ में ऐसी दुर्घटनाएं और अव्यवस्थाएं न हो, जैसी इस बार देखने को मिली हैं।
यादव ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार असल में ‘डबल ब्लंडर’ है। अब संगम में ‘गंगा जी’ के जल को लेकर केंद्र और राज्य सरकारें आपस में भिड़ रही हैं। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अपनी-अपनी रिपोर्टों को लेकर एक-दूसरे से उलझे हुए हैं। इस स्थिति को देखकर जनता ठगा महसूस कर रही है। सरकार महाकुंभ में स्नान के लिए स्वच्छ पानी की भी व्यवस्था नहीं कर पाई।
उन्होंने आगे कहा कि महाकुंभ में मची भगदड़ भाजपा सरकार की नाकामी का नतीजा है। इससे भी ज्यादा, सरकार और मुख्यमंत्री ने संवेदनहीनता की सारी हदें पार कर दीं। सरकार भगदड़ की जानकारी छिपाती रही और मरने वालों और घायलों की सही जानकारी तक नहीं दी। लोग अपने परिजनों की जानकारी के लिए भटकते रहे।
बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की कुंभ में आने-जाने के दौरान रास्ते में हादसे में मौत हो गई, लेकिन सरकार ने न तो मृतकों की जानकारी दी और न ही उनके परिवारों की कोई आर्थिक सहायता की। पूरी सरकार महाकुंभ भगदड़, मृतकों की संख्या और घायलों के इलाज पर झूठ बोलती रही। अखिलेश यादव ने कहा कि सिर्फ कपड़े पहन लेने से कोई योगी नहीं बन जाता, बल्कि कोई अपने आचरण, भाषा और कर्मों से योगी बनता है।


popular post
बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे
बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे बिहार चुनाव के शुरुआती
संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू
कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया
कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच
भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़
कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की
5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,
कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र
रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा