बीजेपी की कोरोना वैक्सीन पर भरोसा नहीं: अखिलेश यादव

केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस वैक्सीनेशन (Coronavirus Vaccination) के लिए आज 2 जनवरी 2021 से देश के हर राज्य में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन (Dry Run) का फैसला किया है. इसी बीच समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया और पूर्व सीएम अखिलेश यादव (Akhilesh Yadaw) का ने एक चौकाने वाला बयान दिया देते हुए कहा है: कि वो कोरोना की वैक्सीन नहीं लगवायेंगे. अखिलेश यादव का कहना है: ‘मुझे बीजेपी की वैक्सीन पर भरोसा नहीं है.

उनके इस बयान के बाद बीजेपी नेताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है .
अखिलेश यादव के बयान पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने निशाना साधा. उन्होंने कहा कि “पीएम मोदी ने जान है तो जहान है की बात कही है. कोरोना वैक्सीन के लिए दुनिया भर के वैज्ञानिकों ने रात दिन इसलिए एक करा कि कम से कम जानें जाएं. अखिलेश यादव अपनी डूबती राजनीति बचाने के लिए दुर्भाग्यपूर्ण बयानबाज़ी कर रहे हैं.”

यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने भी पलटवार करते हुए कहा: अखिलेश यादव को वैक्सीन पर भरोसा नहीं और उत्तर प्रदेश वासियों को अखिलेश यादव पर भरोसा नहीं है. वैक्सीन पर सवाल उठाना वैज्ञानिकों का अपमान है, उनको इसके लिए माफ़ी मांगनी चाहिए.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

19 − 16 =

Hot Topics

Related Articles