जॉर्ज फ्लॉयड की तरह एक और मौत, अमेरिकी पुलिस ने अश्वेत की गर्दन घुटने से दबाई

जॉर्ज फ्लॉयड की तरह एक और मौत, अमेरिकी पुलिस ने अश्वेत की गर्दन घुटने से दबाई

वॉशिंगटन: अमेरिका के ओहयो प्रान्त में पुलिस की कार्रवाई में एक अश्वेत व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस अफसर ने अश्वेत शख्स को पकड़ने के बाद उसकी गर्दन को घुटने से दबाया, जिससे वह सांस नहीं ले सका और कुछ देर बाद अस्पताल में उसकी मौत हो गई। ओहयो पुलिस ने वीडियो जारी किया है। इसमें पुलिस हिरासत में अश्वेत व्यक्ति बार-बार अधिकारियों से कह रहा है कि वह सांस नहीं ले पा रहा है।

पुलिस विभाग की ओर से जारी वीडियो में पुलिस अधिकारी उस व्यक्ति को पकड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिसकी पहचान 53 साल के फ्रैंक टायसन के रूप में हुई है। टायसन 18 अप्रैल को हुई एक कार दुर्घटना के मामले में आरोपी थे। इस घटना के बाद 2020 में जॉर्ज फ्लॉयड की मौत की यादें ताजा हो गई हैं। ओहियो पुलिस डिपार्टमेंट ने पुलिसकर्मियों के शरीर पर लगे रहने वाले कैमरे की फुटेज जारी की है। जिसमें पुलिसकर्मियों को 53 वर्षीय अश्वेत व्यक्ति फ्रैंक टायसन को हिरासत में लेते हुए दिखाया गया है।

घटना 18 अप्रैल की बताई जा रही है। फ्रैंक टायसन की गाड़ी एक बिजली के खंभे से टकरा गई थी। पुलिस ने उसका पीछा किया तो रास्ते में मौजूद किसी ने जानकारी दी की टायसन पास ही के एक क्लब में मौजूद है। पुलिस जब क्लब पहुंची तो एक महिला ने कहा टायसन को बाहर लेकर जाओ। पुलिस जैसे ही उसे पकड़ने के लिए आगे बढ़ती है, टायसन उन्हें कहता है, ‘शेरिफ को बुलाओ, तुम मुझे मार नहीं सकते।’ l तभी पुलिस वाले उसे पकड़ लेते हैं। एक पुलिस वाला टायसन की गर्दन पर पैर रखता है, जबकि दूसरा उसे हथकड़ी लगाता है।

बॉडीकैम में टायसन ये कहते हुए सुनाई दे रहा है कि मुझे छोड़ दो। पुलिस उसे जवाब देती है- चुप रहो तुम बिल्कुल ठीक हो। इसके 6 मिनट बाद तक टायसन जमीन पर बेहोश पड़ा रहा। जबकि पुलिस वहां मौजूद लोगों से मजाक करती है। एक पुलिस वाला कहता है, मैं हमेशा से बार में लड़ाई करना चाहता था।’ 6 मिनट बाद जब पुलिस वाले टायसन को चेक करते हैं तो उन्हें कोई रिस्पॉन्स नहीं मिलता। कुछ मेडिकल कर्मियों को बुलाया जाता है जो उसे CPR देते हैं। 10 मिनट में मेडिकल टीम घटनास्थल पर पहुंचती है। उसे मृत घोषित कर दिया जाता है।

समाचार एजेंसी रायटर के मुताबिक अधिकारियों ने टायसन को हथकड़ी लगाने के आठ मिनट बाद, हथकड़ी हटा दी और सीपीआर शुरू कर दिया। वीडियो में दिखाया गया है कि इसके बाद पैरामेडिक्स घटनास्थल पर पहुंचते हैं और टायसन को स्ट्रेचर पर बार से बाहर एंबुलेंस में ले जाते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टायसन की एक स्थानीय अस्पताल में मौत हो गई। वहीं उसकी मौत का आधिकारिक कारण अभी सामने नहीं आया है।

चौवेन के खिलाफ दर्ज केस में साफ कहा गया कि उन्होंने 8 मिनट 46 सेकंड तक जॉर्ज की गर्दन अपने घुटने से दबाए रखी। हैरानी की बात ये है कि चौवेन ने फ्लॉयड की सांस रुकने के बाद भी घुटना नहीं हटाया। वो तब हटे जब मेडिकल टीम वहां पहुंच गई। घटना में तीन और अफसर शामिल थे। इनके नाम हैं- थॉमस लेन, जे. एलेक्जेंडर और टोउ थाओ।जॉर्ज फ्लॉयड के परिवार और मिनेपोलिस की सिटी काउंसिल के बीच 2021 में एक समझौता हो गया था। हर्जाने के तौर पर फ्लॉयड के परिवार को 2.7 करोड़ डॉलर (करीब 196 करोड़ रुपए) मिले थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles