फ़िलिस्तीन के समर्थन में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रों का प्रदर्शन

फ़िलिस्तीन के समर्थन में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रों का प्रदर्शन

बीते शनिवार से इजरायल और हमास के बीच युद्ध जारी है। शनिवार सुबह जब हमास ने चंद मिनटों में इजरायल पर हजारों रॉकेट दिए, उसके बाद इजरायल ने जवाब में रिहायशी इलाक़े में बमबारी की जिसके कारण बहुत से मासूम फ़िलिस्तीनी बच्चे, औरत मर्द, बूढ़े जवान को जान से हाथ धोना पड़ा है।

इस बीच अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के सैकड़ों छात्रों ने फिलिस्तीन के समर्थन में कैंपस में प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने वी स्टैंड फिलिस्तीन के साथ नारेबाजी भी की। जिस समय AMU के छात्रों ने फिलिस्तीन के समर्थन में नारेबाजी की, उस समय वह हाथों में वी स्टैंड विद फिलिस्तीन, AMU स्टैंड विद फिलिस्तीन के पोस्टर लिए हुए थे।

बता दें कि इजरायल पर हुए हमास के हमले का भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विरोध करते हुए इजरायल का समर्थन किया है जिस पर इस जदयू के पूर्व सांसद केसी त्यागी ने भारत सरकार द्वारा इज़रायल के समर्थन पर हैरत जताई है। जब उनसे किसी पत्रकार ने यह कहा कि इज़रायल का कहना है कि हमास ने इज़रायल में घुस कर हमला किया है इसलिए हम उसका बदला लें रहे हैं, इस पर केसी त्यागी ने कहा कि इज़रायल फ़िलिस्तीन में इस तरह केअत्याचार हज़ारों बार कर चुका है।

केसी त्यागी ने आगे कहा कि हम पूर्व प्रधानमंत्रीअटल बिहारी जी के विचारों के साथ हैं कि इज़रायल को फ़िलिस्तीन की ज़मीन ख़ाली करनी होगी। बता दें कि इस समय सोशल मीडिया पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का वह ऐतिहासिक भाषण वॉयरल हो रहा है जिसमें उन्होंने कहा था कि अरबों की जिस ज़मीन पर इज़रायल ने क़ब्ज़ा किया है उसे वह ज़मीन ख़ाली करनी होगी।

वहीं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हम पार्टी के संस्थापक जीतन राम मांझी ने भी हमास इज़रायल मुद्दे पर ट्वीट किया था। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा :

वैसे तो मैं किसी तरह की हिंसा का पक्षधर नहीं, पर जब इज़रायल ने बेगुनाह फ़िलिस्तीनियों का नरसंहार किया तो उस वक़्त पूरी दुनियां खामोश थी और अब फ़िलिस्तीनियों ने संगठन बनाकर इज़रायल पर पलटवार किया है तो कुछ तथा कथित शांति दूतों की नींद खुल गई। मुझे लगता है जैसी करनी वैसी भरनी।

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के प्रदर्शनकारी छात्रों ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जिस तरह फिलिस्तीन पर ज्यादती हो रही है, यह सही नहीं है। उन्होंने कहा कि जब यूक्रेन पर हमला होता है तो दुनिया यूक्रेन के समर्थन में आ जाती है, लेकिन अब फिलिस्तीन पर इस समय संकट है तो किसी भी राजनेता या अन्य समाज का ढिंढोरा पीटने वाले लोग चुप्पी साधे बैठे हुए हैं।

उनका कहना है कि आज फिलिस्तीन संकट में है, लेकिन अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के सभी छात्र फिलिस्तीन के समर्थन में खड़े हैं और उनके लिए दुआ कर रहे हैं। शनिवार को हमास के हमले के बाद इजरायल और फिलिस्तीन में युद्ध जारी है। दोनों ओर से लगातार हमले हो रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles