जल्द हो सकती है इज़रायली बंधकों को छोड़ने की डील: बाइडेन

जल्द हो सकती है इज़रायली बंधकों को छोड़ने की डील: बाइडेन

इज़रायल पर हमास के मुजाहिदीन ने 7 अक्टूबर को बड़े हमले को अंजाम दिया था, और क़रीब 240 लोगों को वह बंधक बनाकर अपने साथ ले गए थे। 7 अक्टूबर के बाद से बंधकों को छुड़ाने और हमास की ताकत खत्म करने के लिए इज़रायल लगातार ग़ाज़ा पट्टी में हमले कर रहा है। उसके हमलों में 13 हजार से ज्यादा बेगुनाह, बेक़सूर और आम लोग भी मारे गए जिनमे 6000 हज़ार से ज़्यादा बच्चे मारे गए, लेकिन इन सब के बावजूद वह बंधकों को मुक्त नहीं करा सका है।

लेकिन अब क़तर के प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल थानी ने कहा है कि इज़रायल पर 7 अक्टूबर के हमले के बाद हमास द्वारा बंधक बनाए गए लोगों को छुड़ाने की डील अब सिर्फ कुछ छोटे मुद्दों की वजह से रुकी है। अल थानी ने यूरोपीय संघ के विदेश नीति प्रमुख जोसेप बोरेल के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि बातचीत में जो चुनौतियां हैं। वे बड़ी चुनौतियों की तुलना में बहुत छोटी हैं लेकिन वे काफी तार्किक और व्यावहारिक हैं। इनके भी जल्दी ही हल होने की उम्मीद है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इज़रायल, हमास के बीच युद्ध-विराम समझौते को लेकर मध्यस्थता क़तर द्वारा की जा रही है। हमास की राजनीतिक विंग का कार्यालय भी क़तर में मौजूद है। क़तर के पीएम ने रविवार को बताया कि हमास द्वारा अगवा इज़रायली बंधकों को छोड़ने और अल्पकालिक युद्ध-विराम का समझौता जल्द हो सकता है और यह कुछ मुद्दों को लेकर अटका हुआ है। सोमवार को अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने भी इसके संकेत दिए। दरअसल जब उनसे पूछा गया कि क्या इज़रायली बंधकों को छोड़ने की डील जल्द हो सकती है तो इस पर बाइडन ने कहा कि ‘मुझे ऐसा ही लगता है।

वहीँ हमास के नेता इस्माइल हानियेह ने गुरुवार को दावा किया कि वह इज़रायल के साथ युद्धविराम समझौते के करीब हैं। हानियेह ने सोशल मीडिया पोस्ट टेलीग्राम पर यह बयान जारी किया है। बता दें कि हाल ही में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने भी ऐसे संकेत दिए थे कि इज़रायलऔर हमास के बीच जल्द ही अगवा बंधकों को रिहा करने का समझौता हो सकता है। बता दें कि ग़ाज़ा में इज़रायल लगातार बमबारी कर रहा है जिसके कारण पूरा ग़ाज़ा बच्चों का क़ब्रिस्तान बन गया है। यहाँ तक कि इज़रायल ने अत्याचार की सीमा को लांघते हुए अस्पतालों पर भी हमले किए।

अल-शिफा अस्पताल ख़ाली कराए जाने के कारण 50 से ज़्यादा नवजात बच्चे मर गए। इज़रायल के इस अत्याचार में अमेरिका और यूरोप खुल कर उसका समर्थन कर रहे हैं। और उसे हर तरह की सहायता प्रदान कर रहे हैं, जबकि वहां की जनता लगातार इज़रायली अत्याचार के विरुद्ध प्रदर्शन कर रही है।

popular post

बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों ‌में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे 

बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों ‌में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे  बिहार चुनाव के शुरुआती

संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू

कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया

कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच

भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़

कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की

5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,

कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र

रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *