अमेरिका के 28 राज्यों में जन्म से मिली नागरिकता पर रोक, ट्रंप का आदेश लागू
अमेरिका की सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक विवादित कार्यकारी आदेश (Executive Order) पर लगाई गई देशव्यापी रोक को हटा दिया है। इस आदेश के तहत उन बच्चों को अमेरिकी नागरिकता नहीं दी जाएगी जो अवैध या अस्थायी वीज़ा पर अमेरिका में रह रहे माता-पिता के यहां जन्म लेते हैं। सुप्रीम कोर्ट के 6-3 के फ़ैसले के बाद यह नियम अब 28 राज्यों में 27 जुलाई 2025 से लागू होगा, जिनमें टेक्सास भी शामिल है। हालांकि, 22 अन्य राज्यों में अदालतों के आदेशों के कारण फिलहाल यह कानून लागू नहीं किया जा सकेगा।
यह आदेश उन बच्चों पर लागू होगा जो 19 फरवरी 2025 या उसके बाद पैदा हुए हों और जिनके माता-पिता अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे हों या केवल अस्थायी वीज़ा पर हों। अब तक अमेरिका के संविधान की 14वीं संशोधन के तहत ऐसे हर बच्चे को जन्म के समय स्वतः नागरिकता मिलती थी, लेकिन ट्रंप प्रशासन ने इसकी नई व्याख्या की है जिसमें नागरिकता को माता-पिता की कानूनी स्थिति से जोड़ा गया है।
जिन 28 राज्यों में यह नियम लागू किया जा सकता है उनमें टेक्सास, फ्लोरिडा, ओहायो, जॉर्जिया, इंडियाना, अलबामा, टेनेसी, कंसास, नेब्रास्का, लुइजियाना, मिसिसिपी, आयोवा, नॉर्थ और साउथ डकोटा, मोंटाना, व्योमिंग, ओक्लाहोमा, एरिज़ोना, नेवाडा, यूटा, मिसौरी, अर्कांसास, अलास्का, इडाहो, वेस्ट वर्जीनिया, नॉर्थ कैरोलिना, केंटकी और न्यू मैक्सिको शामिल हैं।
इसके विपरीत कैलिफोर्निया, न्यूयॉर्क, वॉशिंगटन, मैसाचुसेट्स, मेरीलैंड, ओरेगन, मिशिगन, न्यू जर्सी, पेंसिलवेनिया, कोलोराडो, मिनेसोटा, वर्जीनिया, डेलावेयर, रोड आइलैंड, हवाई, मेन, वरमोंट, न्यू हैम्पशायर, कनेक्टिकट, विस्कॉन्सिन, न्यू मैक्सिको और वॉशिंगटन डीसी जैसे 22 राज्यों ने अदालतों से स्टे ऑर्डर ले रखा है, इसलिए वहां इस आदेश को लागू नहीं किया जा सकेगा।
हर साल 1.5 लाख बच्चे होंगे प्रभावित
‘इमिग्रेंट लीगल रिसोर्स सेंटर’ और ‘अमेरिकन सिविल लिबर्टीज यूनियन’ के अनुसार इस कानून के लागू होने से हर साल लगभग 1.5 लाख बच्चों पर असर पड़ेगा। इनमें वे बच्चे शामिल होंगे जिनके माता-पिता के पास वैध नागरिक दर्जा नहीं है या जो अस्थायी वीज़ा (जैसे टूरिस्ट, स्टूडेंट, या वर्क परमिट) पर हैं। ऐसे परिवारों के लिए यह फैसला एक गंभीर संकट की शुरुआत हो सकता है क्योंकि जन्म के समय नागरिकता न मिलने से बच्चों को भविष्य में शिक्षा, चिकित्सा, कानूनी और रोजगार से जुड़ी सुविधाएं नहीं मिल सकेंगी।
पांच महीनों में 10 हजार से अधिक भारतीय पकड़े गए
इस साल जनवरी से मई के मध्य तक अमेरिका में अवैध रूप से घुसने की कोशिश करते हुए 10,382 भारतीय नागरिक पकड़े गए। इनमें 30 बच्चे ऐसे थे जिनके साथ कोई अभिभावक नहीं था। सबसे ज्यादा लोग भारत की गुजरात राज्य से थे। ये आंकड़े अमेरिकी कस्टम्स एंड बॉर्डर प्रोटेक्शन डिपार्टमेंट ने जारी किए हैं। हाल के महीनों में अमेरिका ने अपनी सीमाओं पर सुरक्षा कड़ी कर दी है, जिसके चलते अवैध प्रवासियों की गिरफ़्तारियों में तेज़ी आई है।


popular post
बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे
बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे बिहार चुनाव के शुरुआती
संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू
कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया
कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच
भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़
कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की
5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,
कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र
रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा