खाना ए काबा के सहन में महिला पुलिसकर्मी , इस्राईल ने दी बधाई

सऊदी अरब सरकार ने मस्जिदुल हराम में पहली बार किसी महिला पुलिस कर्मी को तैनात किया है जिस पर इस्राईल ने सऊदी अरब को बधाई दी है।

रिपोर्ट के अनुसार पहली बार काबा के सामने सैन्य वर्दी में एक सऊदी महिला की उपस्थिति के बाद, इस्राईल ने सऊदी अरब को बधाई दी कि उसने इसे एक उपलब्धि माना है ।

सऊदी गृह मंत्रालय द्वारा मस्जिद अल-हराम में एक महिला पुलिस अधिकारी के रूप में एक लड़की को दिखाते हुए कई फोटों जारी करने का यह पहला मौका था। सउदी मंत्रालय के इस क़दम पर सउदी लोगों के बीच व्यापक प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है ।

इस्राईल के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल “इस्राईल अरबी भाषा में” से कहा गया है कि सऊदी महिलाएं अपनी क्षमताओं को बढ़ाने और खुद को सशक्त बनाने के लिए धीरे-धीरे जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रही हैं, जो सऊदी अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में मदद करेगा।

इस्राईल इन अरबी से कहा गया है कि सऊदी विज़न अपनी वास्तविकता को पा रहा है । हम श्रम बाजार में महिलाओं की भूमिका की सराहना करते हैं और इसे सुरक्षा के क्षेत्र में इस उपलब्धि पर बधाई देते हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles