इंडोनेशिया की पनडुब्बी ग़ायब , 53 क्रू मेंबर का भी सुराग़ नहीं

बाली के समुद्र से इंडोनेशियाई नौसेना की एक पनडुब्बी गायब हो गई। इस पनडुब्बी पर क्रू के 53 सदस्य भी मौजूद थे जिनके बारे में कोई सुराग़ नहीं है।
रायटर्स की रिपोर्ट के अनुसार इंडोनेशिया में बुधवार को एक पनडुब्बी समुद्रा से लापता हो गई है, जिसमें क्रू के 53 सदस्य सवार थे। देश की नौसेना ने इसकी तलाश करना शुरू कर दिया है, साथ ही पड़ोसी देश ऑस्ट्रेलिया और सिंगापुर से मदद मांगी गयी है।

इंडोनेशिया के सैन्य प्रमुख ने इस बात की जानकारी समाचार एजेंसी रॉयटर्स को दी है। नौसेना के प्रवक्ता ने बताया, जर्मनी में निर्मित पनडुब्बी केआरआई नांग्गाला-402 बाली द्वीप के उत्तर में पानी में टारपीडो ड्रिल कर रही थी।

सैन्य प्रमुख हादी तहजांतो ने एक टेक्स्ट मैसेज में कहा है, ‘हम बाली के पानी में अब भी तलाश कर रहे हैं, यह जगह बाली से 60 मील अर्थात 96 किलोमीटर दूर है। सैन्य प्रमुख ने इस बात की भी पुष्टि की है कि ऑस्ट्रेलिया और सिंगापुर से पनडुब्बी और लापता क्रू सदस्यों की तलाश के लिए मदद मांगी गई है।

उन्होंने बताया कि बुधवार सुबह 4:30 पनडुब्बी के साथ संपर्क टूट गया था। हालांकि इस मामले में ऑस्ट्रेलिया और सिंगापुर के रक्षा विभाग के प्रतिनिधियों ने अभी तक कुछ नहीं कहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles