सअद हरीरी की माफी से सऊदी अरब का क्या लेना देना?

सअद हरीरी की माफी से सऊदी अरब का क्या लेना देना?  लेबनान में जारी संकट के बीच शक्तिशाली लेबनान ब्लॉक के एक सदस्य ने सऊदी अरब पर जमकर निशाना साधा है।

सअद हरीरी द्वारा कैबिनेट गठन में असमर्थता जताते हुए माफी मांगने के संबंध पर निशाना साधते हुए वरिष्ठ सांसद और शक्तिशाली लेबनान ब्लॉक के प्रमुख सदस्य सलीम औन ने कहा है कि प्रधानमंत्री सअद हरीरी द्वारा माफी मांगने के बाद यह बात साफ हो गई है कि वह सऊदी अरब से समर्थन न मिलने के कारण कैबिनेट गठन में असफल रहे हैं।

लेबनान कैबिनेट गठन में सअद हरीरी की असफलता का एक कारण यह भी है कि उन्हें अमेरिका और फ्रांस के राजदूत से पर्याप्त समर्थन नहीं मिला है और इस बात का स्पष्ट सबूत और साफ संकेत उनकी सऊदी यात्रा है।

वॉइस ऑफ ऑल लेबनान के साथ इंटरव्यू करते हुए सलीम औन ने कहा कि हमें किसी ऐसे व्यक्ति की तलाश करनी होगी जिससे सऊदी अरब संतुष्ट हो। एक ऐसा व्यक्ति जिसे सऊदी अरब की मर्जी हासिल हो ताकि रियाज लेबनान कैबिनेट के गठन में अड़चन है ना डालें और हम कैबिनेट गठन कर अंतरराष्ट्रीय सहयोग प्राप्त कर सकें।

लेबनान डिबेट की रिपोर्ट के अनुसार सलीम औन ने कहा कि सरकार बनाने में सबसे ज्यादा मदद करने वाले व्यक्ति राष्ट्रपति हैं लेकिन व भी सअद हरीरी की कैबिनेट गठन में असमर्थता का सामना करते रहे और यह बात किसी से ढकी छुपी नहीं है।

मजबूत लेबनान ब्लॉक से संबंधित संसद सदस्य सलीम औन ने कहा कि एक आंतरिक कारक भी है जो नवनियुक्त राष्ट्रपति के साथ विश्वास और समझ के न्यूनतम स्तर को सुनिश्चित करने में योगदान दे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles