सऊदी युवराज पर बढ़ा अमेरिकी दबाव, चिंता में बिन सलमान

सऊदी अरब के युवराज मोहम्मद बिन सलमान के खिलाफ अमेरिका के बाइडन प्रशासन के रुख ने सऊदी अरब एक क्राउन प्रिंस की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।
अमेरिका की नई सरकार बिन सलमान को अभी तो ढील देने के मूड में नहीं है। सऊदी मीडिया के अनुसार अमेरिकी प्रशासन जेल में बंद सऊद परिवार के राजकुमारों को रिहा करने के लिए देश के क्राउन प्रिंस पर दबाव बढ़ा रहा है।

सऊदी सूत्र के अनुसार अमेरिका की ओर से राजकुमारों की रिहाई के लिए बढ़ने वाले दबाव ने मोहम्मद बिन सलमान को चिंतित कर दिया है। मोहम्मद बिन सलमान कोशिश कर रहे है कि वह मानवाधिकार कार्यकर्ता या अमेरिकी नागरिकता रखने वाले क़ैदियों को आज़ाद कर दें ताकि बाइडन सरकार राज़ी हो जाए और वह राजकुमारों की रिहाई के मुद्दे को न उठाए।

सऊदी युवराज इस सिलसिले में अमेरिका के बढ़ते दबाव को लेकर काफ़ी चिंतित है। अपने राजनैतिक भविष्य को लेकर भी उसकी चिंता बढ़ गयी है। वह वाशिंग्टन से इस बात का विश्वास चाहता है कि अगर राजकुमारों को आज़ाद किया जाता है तो वह उसके सऊदी नरेश बनने की राह में कोई बाधा उत्पन्न नहीं करेंगे।

सऊदी मिडिया सूत्रों के अनुसार अमेरिका सऊदी सरकार पर दबाव बनाये हुए है और कही भी जेलों में बंद सऊदी राजकुमारों को आज़ादी मिल सकती है।

याद रहे कि हाला ही में सऊदी जेल में बंद मानवाधिकार महिला कार्यकर्ता लजीन हज़लूल को आज़ादी मिली है। वह18 मई 2018 से जेल में बंद थीं। उनकी आज़ादी के साथ ही जेल में बंद दूसरे मानवाधिकार कार्यकर्ताओं की रिहाई की उम्मीद भी बढ़ गयी है।

याद रहे कि पिछले साल दिसम्बर में सऊदी जेलों में बंद राजकुमारों के परिजनों ने बाइडन को पत्र लिखकर बिन सलमान की जेल में बंद राजकुमारों की रिहाई के मुद्दे में हस्तक्षेप करने की मांग की थी। उन्होंने लिखा था कि राजकुमारों को बहुत ही दयनीय स्थिति में जेलों में रखा गया है। बाइडन के जीतते ही राजकुमारों की आज़ादी के लिए मोहम्मद बिन सलमान पर दबाव बढ़ने लगा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles