इस्राईल के रक्षा उद्योग में यूएई ने किया 10 अरब डॉलर का निवेश

संयुक्त अरब अमीरात की हथियार निर्माता कंपनी ईडीजीई इस्राईल की प्रमुख एयरोस्पेस और एविएशन निर्माता कंपनी के साथ मिलकर एक आधुनिक एंटी-ड्रोन मिसाइल प्रणाली विकसित करेगी। इस बात की घोषणा इस्राईल की एविएशन निर्माता कंपनी ने की है।

इस्राईल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज़ ने बयान जारी करते हुए कहा है कि दोनों देश मिलकर एक ऐसी प्रणाली विकसित करेंगे जो बड़े ख़तरों की पहचान करके उनका मुक़ाबला कर सके।

इस योजना के अंतर्गत इस्राईल और संयुक्त अरब अमीरात मिलकर एंटी-ड्रोन सिस्टम (C-UAS) जिसमे इलेक्ट्रॉनिक जैमिंग और साइबर टेकओवर जैसे सॉफ़्ट किल विकल्प होंगे तथा गन, मिसाइल, इलेक्ट्रोमैग्नेटिक्स और लेज़र जैसी हार्ड किल क्षमताओं के साथ-साथ एडवांस कमांड और कंट्रोल भी शामिल होंगे जैसे कई अन्य हथियारों का निर्माण करेंगे।

रिपोर्ट के अनुसार यह सी-यूएएस प्रणाली पूरी तरह से स्वचालित होगी और इसे मानव निगरानी की आवश्यकता नहीं होगी। इस्राईली कंपनी के सीईओ बोआज़ लैवी ने तल अवीव और अबू-धाबी के बीच अधिक रणनीतिक सहयोग के लिए इस परियोजना को मील का पत्थर क़रार दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles