तुर्की इस्राईल के साथ संबंधों को सुधारने की मुहिम में जुटा

तुर्की इस्राईल के साथ संबंधों को सुधारने की मुहिम में जुटा तुर्की के सत्ताधारी दल के एक प्रवक्ता ने कहा है तुर्की फिलिस्तीन मुद्दे पर इस्राईल के साथ बातचीत करना चाहता है।

तुर्की इस्राईल संबंधों को सुधारने के प्रति रुचि दिखाते हुए अर्दोगान और इस्राईली राष्ट्रपति के बीच फोन कॉल के दौरान इस्राईल के साथ संबंधों में सुधार के लिए समझौते का हवाला देते हुए तुर्की के सत्ताधारी दल के एक प्रवक्ता ने कहा कि अंकारा तल अवीव के साथ फिलिस्तीन मुद्दे पर चर्चा करना चाहता है।

हालांकि तुर्की के अधिकारी फिलिस्तीन के खिलाफ इस्राईल की नीतियों की आलोचना करते रहते हैं लेकिन साथ ही साथ अंकारा से जो संकेत मिल रहे हैं उनसे स्पष्ट है कि तुर्की इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सुधारने की इच्छा रखता है।

तुर्की के सत्ताधारी दल जस्टिस एंड डेवलपमेंट ने बुधवार शाम को ऐलान किया है कि अर्दोगान और इस्राईल के नए राष्ट्रपति इस्हाक के बीच टेलीफोन पर हुई बातचीत में दोनों पक्षों ने दोनों देशों के संबंधों को सुधारने के लिए सहयोग करने पर सहमति जताई है।

याद रहे कि सोमवार को अर्दोगान ने टेलीफोन करते हुए इस्हाक को इस्राईल के नए राष्ट्रपति के रूप में चुने जाने पर बधाई देते हुए कहा था कि पश्चिमी एशिया में स्थायित्व के लिए तुर्की और इस्राईल के संबंधों का मजबूत होना बेहद जरूरी है।

तुर्की की सत्ताधारी जस्टिस एंड डेवलपमेंट पार्टी के प्रवक्ता उमर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि अर्दोगान की फोन कॉल के बाद एक ढांचा स्पष्ट हुआ है जिसके अनुरूप संबंधों में सुधार के साथ विभिन्न मुद्दों पर प्रगति की जानी चाहिए और क्षेत्रीय विवादों को हल करने के लिए कदम उठाना चाहिए।

उमर ने कहा कि फिलिस्तीन संकट भी उन्हीं मुद्दों में से एक है जिन पर तुर्की इस्राईल के साथ बातचीत करना चाहता है। फिलिस्तीन संकट के अलावा हम पर्यटन एवं व्यापार जैसे मामलों में थी बातचीत करने के इच्छुक हैं।

MCD की रिपोर्ट के अनुसार ग़ज़्ज़ा पट्टी पर इस्राईल के हमलों में तेजी और तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के तल अवीव से यरुशलम दूतावास स्थान्तरित करने के निर्णय के बाद तुर्की ने इस्राईल के राजदूत को निकाल दिया था जिसके जवाब में इस्राईल ने भी तुर्की के राजदूत को निकालते हुए दोनों देशों के संबंध को खत्म कर दिया था।

इससे पहले इस्राईल के दो वरिष्ठ अधिकारी तुर्की की ओर से इस्राईल को मिलने वाले संदेशों का उल्लेख कर चुके हैं। तुर्क राष्ट्रपति ने हाल ही में अजरबैजान की राजधानी बाको से भी इस्राईल को संदेश दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles