इज़रायली सेना का समर्थन करने पर तुर्की ने कोका कोला, नेस्ले पर बैन लगाया
तुर्की की संसद ने गाजा में संघर्ष के बीच इज़रायल के कथित समर्थन को लेकर दो कंपनियों पर बड़ा फैसला लिया। तुर्की की संसद ने मंगलवार को अपने रेस्टोरेंट्स से कोका कोला और नेस्ले के प्रोडक्ट को हटा दिया है। इन दोनों कंपनियों की तरफ से इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा गया है।
तुर्की की संसद में बयान जारी कर कहा गया कि यह फैसला लिया गया है कि इज़रायल का समर्थन करने वाली कंपनियों के सामान संसद परिसर के रेस्टोरेंट, कैफेटेरिया और टी हाउस में नहीं बेचे जाएंगे। संसद अध्यक्ष नुमान कर्टुलमस की ओर से यह निर्णय लिया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि यह फैसला जनता की मांग को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
हालांकि दो दिन पहले अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन तुर्की पहुंचे थे और तुर्की के विदेश मंत्री से मुलाक़ात भी की थी। उनके इस दौरे का विरोध करते हुए तुर्की में जनता द्वारा ज़बरदस्त विरोध हुआ था, यहाँ तक की नाराज़ लोगों ने अमेरिकी एयरबेस पर हमला भी कर दिया था। तुर्की की जनता ग़ाज़ा पर इज़रायली हमले के ख़िलाफ़ लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही है।
बता दें की ग़ाज़ा पर इज़रायल द्वारा हमले में 11000 से ज़्यादा फ़िलिस्तीनी शहीद हो चुके हैं जिसमे 4000 से ज़्यादा बच्चे भी शामिल हैं। तुर्की के राष्ट्रपति तैयब अर्दोगान इज़रायली हमले के विरुद्ध बयान ज़रूर दे रहे हैं लेकिन वह फ़िलिस्तीनियों का खुल कर समर्थन भी नहीं कर रहे हैं। यहां तक कि इज़रायल के ख़िलाफ़ कोई कार्यवाई भी नहीं कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के बयान का हवाला देते हुए साझा की गई रिपोर्ट में कहा गया है कि तुर्की के राष्ट्रपति 10 लाख फिलिस्तीनियों को तुर्की में शरण देने पर सहमत हो गए हैं और इसके बदले में तुर्की को 2 अरब डॉलर मिलेंगे। हालांकि तुर्की ने इस बात का खंडन किया है और कहा है कि यह सच नहीं है।
इज़रायल के खिलाफ सिर्फ तुर्की की जनता में ही नफरत नहीं दिखाई दे रही है। बार्सिलोना बंदरगाह स्टीवडोर्स यूनियन ने ग़ाज़ा में युद्ध के बीच किसी भी सैन्य सामग्री को लोड करने और उतारने से इनकार कर दिया, जबकि बेल्जियम परिवहन यूनियनों ने इज़रायल भेजे जा रहे सैन्य उपकरणों को संभालने से इनकार कर दिया।