तुर्की और रूस का कारोबार बढ़ा, अमेरिका की चेतवानी बेअसर

तुर्की और रूस का कारोबार बढ़ा, अमेरिका की चेतवानी बेअसर

तुर्की अमेरिका की चेतावनियों की अनदेखी करते हुए रूस से अपने कारोबारी रिश्तों को बढ़ाने में लगा हुआ है. रूस के साथ कारोबारी रिश्तों को लेकर अमेरिकी चेतावनी को बेकार बताते हुए तुर्की के वित्त मंत्री ने कहा कि रूस के साथ व्यापारिक संबंधों को लेकर अमेरिकी चेतावनियों को लेकर तुर्की की कंपनियों की चिंता पूरी तरह से बेमानी है.

अमेरिका की धमकियों को धता बताते हुए तुर्की के वित्त मंत्री नूरुद्दीन नबाती ने कहा कि हम अपने पड़ोसी देशों के साथ अपने आर्थिक और कारोबारी रिश्तों को बढ़ाना जारी रखेंगे. हम अपने पड़ोसियों के साथ इस तरह अपने रिश्तों को विस्तार देंगे जिस पर कोई प्रतिबंध असर न डाल सके.

बता दें कि हाल ही में अमेरिका ने धमकी देते हुए कहा था रूस के साथ कोबर करने वाली तुर्की की कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. तुर्की की कुछ कंपनियां नुकसान और अमेरिकी कार्रवाई से बचने के लिए रूस के साथ अपने कारोबार को समेट रही हैं.

अमेरिका के बयान के जवाब में तुर्क अधिकारियों का कहना है कि मौजूदा स्थिति में ये चेतावनियां पूरी तरह से बेमानी हैं क्योंकि तुर्की अमेरिका की ओर से मिली प्रतिबंधों में ढील के दायरे में रहकर ही रूस के साथ कारोबार कर रहा है.

अमेरिकी वित्त मंत्रालय ने हाल ही में कहा था कि रूस कि कई कंपनियां तुर्की की कंपनियों के सतह मिलकर अमेरिकी प्रतिबंधों की काट करने में लगी हुई हैं. रूस तुर्क कंपनियों की मदद से अमेरिकी प्रतिबंधों को बेअसर बनाने में लगा हुआ है.

अमेरिकी वित्त मंत्रालय के ब्यान पर प्रतिक्रिया देते हुए तुर्की के वित्तमंत्री ने कहा था कि तुर्क कंपनियाँ और हमारे आर्थिक ढांचे को सहायता देने वाले सभी लोग अंतर्राष्ट्रीय बाजार के नियमों का पालन कर रहे हैं. वह अंतर्राष्ट्रीय बाजार के नियमों के तहत ही अपने कारोबार संचालित कर रहे हैं. जानकार लोगों का कहना है कि आने वाले समय में अमेरिका तुर्की की कई कंपनियों पर पाबंदी लगा सकता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles