तुर्की ने फिर लगाई सीरिया में आग, हलब भेजे 2500 आतंकी
सीरिया संकट में अपनी निगेटिव भूमिका के लिए आलोचना का सामना करने वाले अर्दोग़ान प्रशासन ने एक बार फिर सीरिया संकट बढ़ाने की हरकतें शुरू कर दी हैं.
रिपोर्ट के अनुसार तुर्की ने सीरिया संकट की आग को और बढ़ाते हुए उत्तरी सीरिया में 2500 आतंकियों को तैनात किया है.
सीरिया एक स्थानीय सूत्रों के अनुसार उत्तरी सीरिया में तुर्की की हरकतें एक बा फिर तेज़ हो गई हैं जो इस बात का पता देती हैं कि अर्दोग़ान सेना एक बार फिर सीरिया में आतंकी कार्रवाईयों का इरादा रखती है.
स्पूतनिक न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार स्थानीय सूत्रों का कहना है कि तुर्की ने बड़ी संख्या में हलब के एज़ाज़ शहर में सैन्य साज़ो सामान अपर भारी वाहनों का क़ाफ़िला तैनात किया है. तुर्की ने उत्तरी हलब के अफरीन शहर से बड़ी संख्या में आतंकियों को अपने इस काफिले में शामिल किया है और उन्हें एज़ाज़ में तैनात किया है.
हलब के अफरीन समेत कई क्षेत्रों से एज़ाज़ में जमा किये गए आतंकियों की तादाद 2500 से ज़्यादा है . यह पहला मौक़ा नहीं है जब तुर्की ने सीरिया में आतंकी हरकतें की है वह इस से पहले भी सीरिया में आतंकी और अतिक्रमणकारी कार्रवाई करते हुए अंतर्राष्ट्रीय क़ानूनों की धज्जियाँ उड़ाता रहा है.
कहा जा रहा है कि जिन क्षेत्रों में तुर्की आतंकी समूहों के साथ मिलकर मोर्चाबंदी कर रहा है वहां सीरियन आर्मी ने भी मोर्चाबंदी करते हुए सैन्य तयारी के स्तर को बढ़ा दिया है. कहा जा रहा है कि अगर तुर्की यहाँ कोई अभियान छेड़ता है तो उसे सीरिया की और से ज़बरदस्त पलटवार का सामना करना पड़ेगा.
इस से पहले दमिश्क़ के सीनियर ऑफिसर कहते रहे हैं कि तुर्की की ओर से किसी भी हमले के जवाब में सीरियन सेना अपनी जानता के साथ मिलकर तुर्की का जमकर सामना करेगी.