तेल अवीव में नेतन्याहू को ‘प्रधानमंत्री’ के बजाय ‘अपराध मंत्री’ लिखकर हज़ारों यहूदियों का प्रदर्शन

तेल अवीव में नेतन्याहू को ‘प्रधानमंत्री’ के बजाय ‘अपराध मंत्री’ लिखकर हज़ारों यहूदियों का प्रदर्शन

तेल अवीव: इज़रायल में प्रधानमंत्री नेतन्याहू के खिलाफ यहूदी प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर आए हैं। यहूदियों का साप्ताहिक विरोध अभियान शनिवार और रविवार को भी जारी रहा। तेल अवीव में विरोध रैली में करीब डेढ़ लाख इज़रायली शामिल हुए। रैली में शामिल लोग अपने हाथों में इज़रायली झंडे लिए हुए थे और नए चुनाव कराने के लिए जोरदार नारे लगा रहे थे। रैली के आयोजकों के अनुसार, रैली में डेढ़ लाख की संख्या में इज़रायली शामिल हुए।

तेल अवीव में निकाली गई इस रैली के हजारों प्रतिभागी इस बात पर भी बेहद नाराज थे कि इतनी लंबी लड़ाई के बावजूद नेतन्याहू सरकार बंधकों को वापस लाने में अब तक सफल नहीं हो सकी है। नेतन्याहू सरकार की जगह नई चुनी हुई सरकार लाने के लिए जारी विरोध को इज़रायली विपक्षी दलों का भी समर्थन प्राप्त है। यह विरोध 7 अक्टूबर से जारी युद्ध, जो अब 9वें महीने में पहुंचने वाला है, के साथ-साथ नेतन्याहू सरकार के खिलाफ जारी है।

प्रदर्शनकारी पिछले कई दिनों से नेतन्याहू के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं और बंधकों की रिहाई के लिए हमास से समझौते पर जोर दे रहे हैं, लेकिन विश्लेषकों के अनुसार, नेतन्याहू अपनी राजनीति बचाने के लिए युद्ध को लंबा कर रहे हैं। तेल अवीव में विरोध रैली के प्रतिभागियों ने ऐसे प्लेकार्ड उठा रखे थे जिन पर नेतन्याहू को ‘प्रधानमंत्री’ के बजाय ‘अपराध मंत्री’ लिखा हुआ था। प्लेकार्ड्स पर ‘युद्ध रोको’, ‘युद्ध समाप्त करो’ के नारे भी लिखे थे।

फिलिस्तीन सूचना केंद्र के अनुसार, रैली में शामिल एक बुजुर्ग व्यक्ति ने कहा, “मैं इस रैली में इसलिए शामिल हुआ हूं क्योंकि मैं इज़रायल में अपने पोते के भविष्य को लेकर डरता हूं। अगर हम इस भयावह सरकार से छुटकारा नहीं पाए तो हमारी अगली पीढ़ी का यहां कोई भविष्य नहीं होगा।” उनका यह भी कहना था कि “इज़रायली संसद में तो सारे चूहे बैठे हुए हैं। हम इन पर अपने बच्चों के भविष्य की सुरक्षा की जिम्मेदारी कैसे दे सकते हैं।” कई प्रदर्शनकारी शहर के लोकतंत्र स्क्वायर पर जमीन पर लेट कर विरोध कर रहे थे कि नेतन्याहू की सरकार में लोकतंत्र की मौत हो चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles