बगदाद हमलों में शामिल आतंकी सऊदी अरब के थे!

इराक (Iraq) की राजधानी बगदाद में हुए आतंकी हमलों में अब तक 30 से अधिक लोग मारे गए हैं !
दौलत अल कानून गठबंधन के प्रवक्ता के अनुसार इराक की सुरक्षा एजेंसियों की प्राथमिक रिपोर्ट इस बात की ओर संकेत करती है कि इन हमलों को अंजाम देने वाले आतंकियों का संबंध सऊदी अरब से था।

अल मयादीन की रिपोर्ट के अनुसार अलक़ानून गठबंधन के प्रवक्ता बहाउद्दीन ने कहा कि आज बगदाद में होने वाले दोनों आतंकी हमलों को सऊदी अरब की नागरिकता रखने वाले आतंकियों ने अंजाम दिया है।

इराक की सुरक्षा एजेंसियों की प्राथमिक रिपोर्ट का जो नतीजा सामने आया है उसके अनुसार इन हमलावरों का संबंध सऊदी अरब से है।

बहाउद्दीन ने कहा कि अगर बगदाद के तैरान स्क्वायर में हुए धमाकों में सऊदी अरब की भूमिका का पर्दाफाश होता है तो इराक सरकार को इस संबंध में सऊदी अरब को अपराधी घोषित करना चाहिए।

याद रहे कि इराक की राजधानी बग़दाद के केंद्र में स्थित मुख्य बाजार को निशाना बनाकर किए गए दो धमाकों में कम से कम 32 लोगों की मौत और 100 से अधिक घायल हो गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles