फिलिस्तीन में पिछले कुछ दिनों से हालात तनावपूर्ण चल रहे हैं। विशेषकर यरूशलम से फिलिस्तीनी लोगों को जबरदस्ती उनके घरों से निकालने की इस्राइली योजना और मस्जिदे अक्सा में नमाजियों पर हमले के बाद हालात बेहद तनावपूर्ण हो गए हैं।
फिलिस्तीन जनता और इस्राईली बलों के बीच हुए संघर्ष में कई फिलिस्तीनी नागरिक मारे गए हैं। फिलिस्तीन की ओर से बार-बार क़ुद्स शहर से इस्राईली बलों को हटाए जाने के आग्रह और चेतावनी के बाद भी इस शहर में बढ़ते इस्राईली अत्याचार के बाद फिलिस्तीनी प्रतिरोधी दलों ने इस्राईल के कई ठिकानों पर हमले किए हैं जिसके बाद इस्राईल की सिक्योरिटी कैबिनेट ने एक मीटिंग करते हुए ग़ज़्ज़ा के खिलाफ तल अवीव शासन को व्यापक हवाई हमलों की आज्ञा दे दी है।
रिपोर्ट के अनुसार इसराइली कैबिनेट ने ग़ज़्ज़ा के खिलाफ सैन्य अभियान में सिर्फ हवाई हमलों की परमिशन दी है। इस्राईल सेना के प्रवक्ता ने कहा कि सेना ने ग़ज़्ज़ा में हमास के खिलाफ सैन्य अभियान शुरू कर दिया है और इस अभियान में इस्राईल और सैनिकों को जोड़ेगा।
दूसरी और इस्राईल के प्रधानमंत्री नेतनयाहू ने भी ग़ज़्ज़ा के आधारभूत ढांचे को निशाना बनाने की खबर देते हुए अवैध आवासीय इकाइयों में रहने वाले इस्राईली लोगों से कहा है कि वह थोड़ा धीरज रखें।
वही हमास ने इस्राईल की कार्रवाई पर चेतावनी देते हुए कहा कि अगर ग़ज़्ज़ा के रिहायशी क्षेत्रों और मूलभूत आधार ढांचे को निशाना बनाया गया तो इस्राईल गंभीर परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहे।