इस्राईल को झटका, तल अवीव को अमेरिका से भी मिली मायूसी अमेरिका की यात्रा पर वाशिंगटन पहुंचे इस्राईल के प्रधानमंत्री नफताली बैनेट की स्वदेश वापसी से पहले ही इस्राईल को मायूसी मिली है।
तल अवीव को झटका देते हुए अमेरिकी सेना ने कहा है कि उसे इस्राईल से आयरन डोम खरीदने में कोई दिलचस्पी नहीं है।
याद रहे कि 3 महीने पहले ही फिलिस्तीनी प्रतिरोधी दलों और इस्राईल के बीच हुए ग़ज़्ज़ा युद्ध में इस्राईल का अत्याधुनिक मिसाइल डिफेंस सिस्टम आयरन डोम बुरी तरह से विफल रहा था।
फिलिस्तीनी प्रतिरोधी दलों की मिसाइलों के आगे अपमानित होने के बाद इस्राईल को अमेरिका की ओर से मिलने वाली इस मायूसी को जोर का झटका बताया जा रहा है।
यरुशलम पोस्ट ने अमेरिकी रक्षा सूत्रों के हवाले से खबर देते हुए कहा है कि अमेरिकी सेना इस्राईल से आयरन डोम खरीदने के बजाय डॉनेटिक्स इनड्यूरिंग शील्ड में ज्यादा दिलचस्पी रखती है। दोनों देशों के रक्षा अधिकारियों एवं रक्षा प्रणालियों की क्षमता की तुलना के बाद यह फैसला लिया गया है।
यरुशलम पोस्ट ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अमेरिकी सेना ने हवाई खतरों से निपटने के लिए आयरन डोम को कोई तवज्जो नहीं दी है। अमेरिकी सेना ने इस्राईल से इस मिसाइल डिफेंस को खरीदने में कोई रुचि नहीं दिखाई है।
हालांकि इस इस्राईली अखबार ने अमेरिकी सेना की रिपोर्ट में बताई गई आयरन की कमजोरियों का कोई उल्लेख नहीं किया है। लेकिन एक बात जगजाहिर है कि इस्राईल के साथ हुए हालिया संघर्ष में फिलिस्तीनी दलों ने आयरन डोम की पोल खोल कर रख दी है और इस की नाकामी दुनिया के सामने आ गई है।