शैख़ जर्राह, फिलिस्तीनी नागरिकों पर इस्राईल सेना का हमला, 36 घायल

शैख़ जर्राह, फिलिस्तीनी नागरिकों पर इस्राईल सेना का हमला, 36 घायल

फ़िलिस्तीन पर इस्राईल के अत्याचार कम होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं साथ साथ इस्राईली सेना द्वारा फ़िलिस्तीनियों का जानी और माली नुक़सान भी होने की लगातार सूचना मिल रही है।

पिछले कई हफ़्तों से शैख़ जर्राह में इज़राइली घुसपैठ की लगातार ख़बरों के बीच आज फिर जानकारी मिली है कि सोमवार को इस्राईल द्वारा क़ब्ज़ा किए गए क्षेत्र शैख़ जर्राह में एक बार फिर इस्राईल के लड़ाकुओं और फ़िलिस्तीन की जनता के बीच ज़बर्दस्त संघर्ष हुआ।

ज़ायोनी सेना ने इस शहर के कई मोहल्लों पर हमला किया और फ़िलिस्तीनियों पर गोलियां और आंसू गैस के गोले दाग़े जिसमें 36 लोगों के घायल होने की ख़बर है। फ़िलिस्तीन के रेड क्रॉस ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को की शाम क़ुद्स के शैख़ जर्राह और बाबुल आमूद में कई झड़पें हुईं जिसमें घायलों की संख्या 36 लोगों तक पहुंच गई है।

फ़िलिस्तीन के एक सूचना केंद्र ने बताया कि प्रतिरोध के दौरान ज़ायोनियों ने एक बच्चे समेत 11 फ़िलिस्तीनियों को गिरफ़्तार कर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles