शर्मनाक: पानी में डूबे शरणार्थी शिविर में रोती हुई फिलिस्तीनी महिला
हाल ही में एक फिलिस्तीनी महिला का वीडियो सामने आया है जिसमें वह रोते हुए शरणार्थी शिविरों की दयनीय स्थिति पर गहरा दुःख और नाराजगी जता रही है। यह शिविर हालिया भारी बारिश के कारण पानी में डूब गए हैं, जिससे लोग भुखमरी और बीमारियों के बीच जीने को मजबूर हैं।
महिला ने वीडियो में बताया कि वह और उसके बच्चे भुखमरी के कारण मौत से संघर्ष कर रहे हैं। उसने इस गंदगी और कीचड़ भरी जिंदगी से आज़ादी की गुहार लगाई और एक सूखी और सुरक्षित जगह की मांग की।
यह दृश्य इज़रायली अत्याचार और अरब देशों की शर्मनाक चुप्पी का एक और नमूना है। एक साल से अधिक समय से इज़रायल ने ग़ाज़ा पटी में लगातार बमबारी करके और वहां के नागरिकों का नरसंहार करके फिलिस्तीनियों को उनके घरों से बेघर कर शरणार्थी शिविरों में रहने को मजबूर किया है, जहां उनका जीवन बुनियादी सुविधाओं के बिना नर्क बन चुका है।
इस स्थिति को और भयावह बनाती है अरब देशों की उदासीनता, जो फिलिस्तीन के लोगों के दर्द पर ध्यान देने की बजाय अपने राजनैतिक और आर्थिक हितों में उलझे हुए हैं। अरब नेतृत्व की यह चुप्पी और बेगैरती फिलिस्तीनियों के संघर्ष को और कठिन बना रही है।
यह घटना केवल एक महिला के दर्द की कहानी नहीं है, बल्कि यह पूरी फिलिस्तीनी कौम के साथ हो रहे अन्याय और विश्व समुदाय की असफलता का प्रतीक है। अब समय आ गया है कि न केवल अरब देश बल्कि पूरी दुनिया इस क्रूरता और अन्याय के खिलाफ खड़ी हो।