अमेरिका पर गंभीर आरोप, सीरिया को बर्बाद कर रहा है वाशिंगटन
चीन के बाद एक बार फिर रूस ने अमेरिका पर सीरिया को बर्बाद करने के आरोप लगाते हुए कहा कि अमेरिकी फ़ौज सीरिया की दौलत और उसके मूल आधारभूत ढांचे को बर्बाद करने पर लगी हुई है.
तुर्की यात्रा पर पहुंचे रूस के रक्षा मंत्री सर्गेई शुइगो ने कहा कि सीरिया के खिलाफ अमेरिका की हरकतें ग़ैर क़ानूनी हैं और यह किसी भी तरह क़ाबिले क़ुबूल नहीं है. अमेरिकी सेना एक लंबे समय से एक आज़ाद संप्रभु देश में ग़ैर क़ानूनी रूप से डेरा डाले हुए है यह अंतर्राष्ट्रीय क़ानूनों का उल्लंघन है.
रूस के रक्षा मंत्री ने कहा किअमेरिका यही नहीं कि सीरिया के बुनियादी ढांचे को बर्बाद करते हुए इस देश की संपदा को लूट रहा है बल्कि वह अपने अड्डों में आतंकी गुटों को टर्निंग भी दे रहा है जिसकी एक मिसाल सीरिया के अल तनफ़ में मौजूद अमेरिका का अड्डा है जहाँ वह आतंकियों को ट्रेनिंग दे रहा है.
सर्गेई ने कहा कि सीरिया के खिलाफ अमेरिका की ग़ैर क़ानूनी हरकतें बर्दाश्त के बाहर है. दमिश्क़ के खिलाफ अमेरिक और उसके सहयोगी देशों की तरफ से उठाये गए ग़ैर इंसानी क़दमों के कारण यहाँ आम जनता का जीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. अमेरिका और उसके साथी देशों के कारण सीरिया में छाया संकट और गंभीर हो रहा है.
अपने तुर्क समकक्ष से बात करते हुए शोइगु ने कहा कि सीरिया में शांति स्थापना होनी चाहिए और सीज़ फायर का पालन होना चाहिए. अमेरिका की हरकतों की निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि अमेरिका एक आज़ाद देश की दौलत को क़ब्ज़ा रहा है या उसे बर्बाद करने पर तुला हुआ है.
रूस यूक्रेन संकट पर बात करते हुए शोइगु ने मीडिल ईस्ट और काला सागर के मुद्दों पर भी अपने तुर्क काउंटर पार्ट से बात की.