यमन युद्ध की दलदल में फंसा सऊदी सनआ को रियायत देने को तैयार

यमन युद्ध की दलदल में फंसे बिन सलमान सनआ को रियायत देने को तैयार यमन युद्ध की दलदल से निकलने के लिए सऊदी अरब भरपूर प्रयास कर रहा है।

यमन युद्ध की दलदल से निकलने के लिए बिन सलमान के प्रयास का उल्लेख करते हुए सऊदी अरब के एक वरिष्ठ सूत्र ने सऊदी लीक्स से बात करते हुए कहा है कि सऊदी अरब के युवराज मोहम्मद बिन सलमान सऊदी अरब पर यमन के जवाबी हमलों को रोकने और यमन को वार्ता की मेज पर लाने के लिए नई रियायतें देने के लिए तैयार हैं।

मोहम्मद बिन सलमान ने अपने इस फैसले से यमन युद्ध में मध्यस्थता कर रहे अंतरराष्ट्रीय पक्षों को अवगत करा दिया है।

इस सूत्र ने खबर देते हुए कहा कि गत सप्ताह ही सनआ से जाने वाला ओमानी प्रतिनिधिमंडल यमन जनांदोलन अंसारुल्लाह और यमन सरकार को सऊदी अरब के इस फैसले से अवगत करा चुका है।

रिपोर्ट के अनुसार सऊदी युवराज बिन सलमान ने सा को उसके प्रभाव में आने वाले क्षेत्रों के पुनर्निर्माण और उत्तरी यमन में उनके संप्रभुता को मान्यता देने के लिए सहमति जताई है।

इस रिपोर्ट में कहा गया है कि सनआ ने सऊदी अरब की तरफ से दी गई रियायतों का स्वागत करते हुए कहा है कि अल हुदैदह बंदरगाह के साथ-साथ सनआ एयरपोर्ट को भी खोला जाए।

यमन के इस घटनाक्रम के बाद अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने घोषणा की है कि यमन मामलों में अमेरिका के विशेष दूत टिम किंग सऊदी अरब जाएंगे ताकि यमन के अपदस्थ भगोड़े राष्ट्रपति मंसूर हादी एवं सऊदी अधिकारियों से चर्चा कर सकें।

रिपोर्ट के अनुसार अमेरिकी दूत यमन में संघर्षविराम और मानवीय सहायता पहुंचाने के मुद्दे पर चर्चा करेंगे वहीं दूसरी ओर नयमन जन आंदोलन अंसारुल्लाह ने ओमानी प्रतिनिधि मंडल की ओर से प्रस्तुत किए गए पत्र पर सऊदी अरब की ओर से सकारात्मक जवाब मिलनू की अवस्था में कतर में नए दौर की वार्ता का स्वागत किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles