जॉर्डन द्वारा शाही घराने की मीडिया कवरेज पर प्रतिबंध लगाए जाने पर सऊदी ने समर्थन किया

ओमान: रायटर्स की रिपोर्ट के अनुसार जॉर्डन (Jordan ) ने मंगलवार को देश को अस्थिर करने की साजिश रचने का आरोप लगाये जाने के बाद किंग अब्दुल्ला के सौतेले भाई प्रिंस हम्जा से संबंधित किसी भी तरह की खबरों को प्रकाशित करने पर प्रतिबंध लगा दिया।

शाही घराने द्वारा मध्यस्थता दिए जाने के दो दिन बाद, सोमवार को प्रिंस हमजा ने किंग अब्दुल्ला के प्रति निष्ठा की प्रतिज्ञा की, सेना ने उसे जॉर्डन में सुरक्षा और स्थिरता के तहत कार्रवाई करने की चेतावनी दी थी।

गौरतलब है कि किंग अब्दुल्ला द्वारा 2004 में पद से हटा दिये गए हमजा ने जॉर्डन के नेताओं पर भ्रष्टाचार और केवल अपने हितों में कार्य किए जाने का आरोप लगाया था।

सरकार का कहना है कि उसने जॉर्डन को अस्थिर करने की साजिश की, विदेशी दलों से जुड़े लोगों के साथ संपर्क किया और और कुछ समय के लिए जांच के दायरे में भी रहा।

राज्य समाचार एजेंसी ने बताया कि अम्मान के सरकारी वकील ने इस हवाले से कोई भी खबर प्रकाशित करने पर सोशल मीडिया और अन्य न्यूज आउटलेट्स पर प्रतिबंध लगा दिया

अपको बता दें कि किंग अब्दुल्ला को सऊदी अरब द्वारा भी समर्थन मिला, सोमवार को विदेश मंत्री फैसल बिन फरहान ने जॉर्डन के विदेश मंत्रालय के अपने जॉर्डन समकक्ष अयमान सफादी से मिलने के लिए अम्मान की यात्रा भी की।

स्टेट सऊदी टीवी की रिपोर्ट के अनुसार किंग अब्दुलाह ने सऊदी द्वारा दिए गए समर्थन का आभार भी व्यक्त किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles