अरब लीग में सीरिया की वापसी का इच्छुक नहीं है सऊदी अरब

अरब लीग में सीरिया की वापसी का इच्छुक नहीं है सऊदी अरब

अरब लीग में सीरिया की वापसी को लेकर समय समय पर अरब देशों में मांग उठती रही है. दमिश्क़ के साथ अरब देशों के राजनयिकों की बैठक में अधिकतर देशों ने अरब लीग में सीरिया की वापसी का समर्थन किया है लेकिन अब सऊदी अरब ने सीरिया की अरब लीग की वापसी पर आपत्ति दर्ज कराई है.

आतंकवाद के खिलाफ जंग में सीरिया की शानदार जीत के बाद जहाँ एक ओर अरब देशों में दमिश्क़ से फिर से अपने रिश्ते सुधारने की होड़ मची है वहीँ रियाज़ ने अरब लीग में दमिश्क़ की वापसी का विरोध किया है.

क़तर की तरह ही अरब लीग में दमिश्क़ की वापसी का विरोध करने वाला सऊदी अरब तल अवीव – रियाज़ संबंधों को सार्वजनिक एवं समय करने की मांग करने इसके लिए कैम्पेन चलाने वाले पत्रकारों के लिए अपने दरवाज़े खोल रहा है लेकिन अरब लीग में दमिश्क़ की वापसी का खुल कर विरोध कर रहा है.

अल मयादीन ने अपनी रिपोर्ट मे कहा है कि सऊदी अरब और क़तर अरब लीग में दमिश्क़ की वापसी का विरोध कर रहे हैं जबकि अधिकतर अरब देश सीरिया संकट से बश्शार असद प्रशासन के कामयाबी के साथ उभरने के बाद इस देश से फिर से अपने रिश्तों को संवारने में लगे हुए हैं.

बाइडन की सऊदी यात्रा की तारीख क़रीब आने के साथ ही सऊदी अरब ने इस्राईल के साथ अपने रिश्तों को लेकर खुल कर बोलना शुरू कर दिया है. इस्राईल से अपनी नज़दीकी की खुल कर बात करने वाले आले सऊद मुमकिन है दूसरे कुछ अरब देशों की तरह ही इस्राईल से अपने संबंधों को सामान्य करते हुए सार्वजनिक भी कर दें और दोनों देशों के रिश्तों पर मोहर लगा दें.

इस्राईल के चैनल 13 के पत्रकार एलोन बिन डेविड अपनी सऊदी यात्रा, वहां की मस्जिदों की सैर और सड़कों पर हिब्रू भाषा में बोलने पर गर्व करते हैं वहीं न्यूज़ पेपर इस्राईल ह्यूम ने भी अपने पत्रकारों की सऊदी अरब की ख़ुफ़िया यात्रा और वहां इस्राईल के लिए बन रहे सकारात्मक माहौल की बात करते हुए दोनों देशों के लिए इसे अच्छा बताया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles