यूएई के कहने पर यमन युध्द की दलदल में फंसा सऊदी अरब

यूएई के कहने पर यमन युध्द की दलदल में फंसा सऊदी अरब सऊदी अरब पिछले 6 वर्ष से अधिक समय से यमन युद्ध की दलदल में फंसा हुआ है।

यूएई के सहयोग से यमन के खिलाफ अतिक्रमणकारी गठबंधन का नेतृत्व करने वाले सऊदी अरब को यमन युद्ध में हर मोर्चे पर विफलता का मुंह देखना पड़ा है।

रशिया टुड़े की रिपोर्ट के अनुसार यमन युद्ध पर बात करते हुए ईरानी संसद की विदेश संबंध समिति के अध्यक्ष अब्बास गुलरु ने कहा है कि सऊदी अरब संयुक्त अरब अमीरात की सिफारिशों के नतीजे में यमन युद्ध की दलदल में उतरा था।

अब्बास गुलरु ने शुक्रवार को बात करते हुए कहा कि सऊदी अरब संयुक्त अरब अमीरात के कहने पर यमन युद्ध की दलदल में उतरा था।

उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद नहीं थी कि ईरान के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति इब्राहीम रईसी के शपथ ग्रहण समारोह में सऊदी प्रतिनिधिमंडल भी भाग लेगा , लेकिन हमें इस संबंध में सऊदी पक्ष के साथ सकारात्मक संकेत मिले और दोनों देशों के बीच वार्ता हुई।

अब्बास गुलरु ने कहा कि पिछले 6 साल से सऊदी अरब यमन युद्ध की दलदल में फंसा हुआ है। वहां सऊदी अरब की हालत बहुत खराब है। हम तेहरान और रियाज़ के संबंधों को लेकर आशावादी हैं। हमें उम्मीद है कि दोनों देशों के संबंध भविष्य में बेहतर होंगे। हमें क्षेत्रीय मतभेदो एवं चुनौतियों से पार पाना होगा।

याद रहे कि इससे पहले इराक के राष्ट्रपति बरहम सालेह ने भी कहा था कि बगदाद ने सऊदी अरब और ईरान के बीच एक से अधिक दौर की वार्ता की मेजबानी की है।

वहीं ईरान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सईद खतीब ज़ादेह ने भी कहा था कि तेहरान रियाज के साथ किसी भी स्तर पर बातचीत के लिए तैयार है और क्षेत्रीय देशों के साथ साथ दोनों देश भी इस वार्ता के परिणाम देखेंगे।

सऊदी अरब और ईरान के बीच यमन युद्ध के साथ-साथ गंभीर मतभेदों के कारण तनाव बना हुआ है 2016 में दोनों देशों ने औपचारिक राजनीतिक संबंध भी खत्म कर दिए थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles