सऊदी अरब ने फिर किया युद्धविराम का उल्लंघन महिलाओं और बच्चों की मौत
यमन के अल-हुदैदह प्रांत में तैनात अधिकारियों द्वारा सूचना मिली है कि पिछले 24 घंटों में सऊदी गठबंधन ने अल-हुदैदह में संघर्षविराम का 163 बार उल्लंघन किया है। दूसरी तरफ़ सऊदी अरब गठबंधन ने हर्ज़ शहर में ज़मीनी कार्यवाही में विफ़लता के बाद यमन के उत्तर पश्चिमी प्रांत हुज्जत में हवाई हमले कर दिए।
सुरक्षा सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की है कि सऊदी अरब गठबंधन के लड़ाकू विमानों ने हर्ज़ शहर को 26 बार निशाना बनाया। इसी प्रकार मआरिब प्रांत के अल जूबा क्षेत्र को भी सऊदी अरब गठबंधन के हवाई हमलों से दो बार निशाना बनाया गया। इसी के साथ साथ सऊदी अरब गठबंधन ने हज्जा प्रांत के अबस इलाक़े में भी हवाई हमला किया जिसमें 1 व्यक्ति की मौत और 8 अन्य घायल हो गए, घायलों में अधिकतर महिलाएं और बच्चे हैं।
उल्लेखनीय है कि रविवार को सनआ बलों से जुड़े मीडिया सूत्रों ने यमनी सेना और जन समितियों के यमन में हज्जा प्रांत में आगे बढ़ने और सऊदी अरब गठबंधन सेनाओं को होने वाली भारी क्षति पर आधारिक एक फ़ुटेज जारी की है। सनआ बलों के अनुसार सऊदी अरब गठबंधन के साथ हर्ज़ में होने वाले आख़िर के दिनों के संघर्ष में हमलावर सऊदी गठबंधन के 580 से अधिक मारे गए और घायल हुए हैं। इनमें से 200 सैनिक इस संघर्ष में हलाक हुए हैं, और इन हलाक होने वालों में कई लोगों के सऊदी अरब के सैनिक और कुछ के सूडानी सैनिक के तौर पर पहचान हुई है।