रूस की चेतवानी, चुनाव के समय रासायनिक हमला कर सकते हैं आतंकी

रूस की चेतवानी, चुनाव के समय रासायनिक हमला कर सकते हैं आतंकी, पिछले लगभग 10 वर्षों से साम्राज्यवाद प्रायोजित आतंकवाद का सामना कर रहे सीरिया में राष्ट्रपति चुनाव होने जा रहे हैं ऐसे में इस देश में आतंकी गुटों ने भी अपनी सक्रियता बढ़ा दी है जिसे लेकर रूस ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि सीरिया में राष्ट्रपति पद के चुनाव के मौक़े पर आतंकी हमले हो सकते हैं।

रूसी राष्ट्रपति के पश्चिम एशियाई मामलों में प्रतिनिधि मिख़ाईल बोग्दोनोफ़ ने इतार तास न्यूज़ एजेंसी से बात करते हुए कहा कि सीरिया में राष्ट्रपति पद के चुनाव के माहौल को ख़राब करने के लिए आतंकवादियों के हमले की प्रबल संभावना है। इस देश में आतंकवादी पूरी तरह पराजित नहीं हो पाए और उन पर पूरी तरह जीत हासिल नहीं हुई है।

इससे पहले सीरिया में रूस के राष्ट्रीय समन्वय केन्द्र के अधिकारी इलेक्सांद्र कारीफ़ ने रविवार की रात कहा था कि आतंकवादी, इदलिब प्रांत में केमिकल हमले की तैयारी कर रहे हैं।

सीरिया में 26 मई को राष्ट्रपति पद का चुनाव होने जा रहा है जिसमें 3 उम्मीदवार मैदान में हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles