रूस का ऐलान, ईरान के साथ कारोबार में डॉलर की नहीं होगी जगह

रूस का ऐलान ईरान के साथ कारोबार में डॉलर की नहीं होगी कोई जगह

रूस और ईरान के संबंधों को लेकर दोनों देशों की ओर से विशेष ध्यान दिया जा रहा है जहाँ रूस दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को बढ़ाने पर ज़ोर दे रहा है वहीं दोनों देशों के बीच कारोबारी रिश्ते भी गहराते जा रहे हैं.

रूस के राष्ट्रपति भवन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोफ़ ने ईरान और रूस के बीच कारोबारी रिश्तों को और मज़बूत करने की ज़रूरत पर ज़ोर देते हुए कहा कि रूस और ईरान के बीच होने वाले कारोबार में डॉलर की कोई जगह नहीं होगी. पुतिन की तेहरान यात्रा से पहले पेस्कोफ़ ने दोनों देशों के रिश्तों पर बयान देते हुए कहा कि हम धीमे धीमे अपने बीच के मामलों से डॉलर को खत्म कर देंगे.

उन्होंने कहा कि ईरान और रूस मिलकर अपने खिलाफ लगाए गए प्रतिबंधों के असर को कम करने की सलाहियत रखते हैं. हम जल्द ही दोनों देशों के बीच रणनीतिक सहयोग को बढ़ाने के लिए एक समझौते पर दस्तखत करेंगे. हमने तेहरान को एक समझौते की रूप रेखा पेश की है.

बता दे कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन मंगलवार,19 जुलाई को तेहरान का दौरा करेंगे जहाँ वह अपने ईरानी समकक्ष राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और तुर्की के राष्ट्रपति रजब तय्यब अर्दोग़ान के साथ आस्ताना बैठक में हिस्सा लेंगे. पुतिन इस यात्रा के दौरान ईरान के राष्ट्रपति इब्राहीम रईसी और तुर्क नेता रजब तय्यब तय्यब अर्दोग़ान से भी अलग अलग मुलाक़ात करेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles