इस्राईल, नेतन्याहू को सत्ता से दूर रखो, जनता ने राजनेताओं का घेराव किया

इस्राईल में दो साल के अंदर अंदर चार चुनाव होने के बाद भी राजनैतिक गतिरोध बना हुआ है इसी क्रम में आज फिर देश भर की जनता प्रधानमंत्री नेतन्याहू के खिलाफ सड़कों पर उतर आई।

रिपोर्ट के अनुसार इस्राईली नागरिकों ने कई वरिष्ठ राजनेतओं के घरों के आगे प्रदर्शन करते हुए उनसे मांग की कि वह नई सरकार के गठन में नेतन्याहू को किसी भी भूमिका से दूर रखने के लिए प्रभावै भूमिका निभाएं।

इस्राईली वेबसाइट वाल्ला के अनुसार इस्राईली जनता ने ब्लू व्हाइट पार्टी के प्रमुख बैनी गांट्ज़ तथा यामिना पार्टी के प्रमुख नफ्ताली बेनेट एवं नई उम्मीद पार्टी के प्रमुख समेत कई राजनेताओं के घरों का घेराव करते हुए उन से मांग की कि वह नई सरकार का गठन करें और नेतन्याहू को सत्ता से दूर ही रखें।

लोगो ने नई साफ सुथरी सरकार के गठन की मांग करते हुए कहा कि यह राजनेता नेतन्याहू को सत्ता से दूर रखते हुए जनहित में काम करनी वाली सरकार का गठन सुनिश्चित करें।
याद रहे कि इस घेराव से पहले ही नफ्ताली बेनेट और नेतन्याहू के बीच सरकार के गठन को लेकर तीन घंटे तक मीटिंग चली थी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

15 − ten =

Hot Topics

Related Articles