नई दिल्ली और रियाज़ के संबंधों को बिगाड़ न दे तेल का खेल

तेल की बढ़ती कीमतों और तेल उत्पादक देशों की मनमानी के चलते भारत ने सऊदी अरब के कच्चे तेल पर अपनी निर्भरता को कम करने का फैसला किया है। रिपोर्ट के अनुसार नई दिल्ली ने रियाज़ के कच्चे तेल पर निर्भरता कम करने की रणनीति पर काम शुरू कर दिया है।
मध्यपूर्व विशेषकर सऊदी अरब के कच्चे तेल पर अपनी निर्भरता को कम करने का फैसला करते हुए भारत सरकार ने तेल उत्पादन करने वाली इकाइयों से अपना उत्पादन बढ़ाने को कहा है।

भारत सरकार तेल उत्पादक समूह विशेष कर सऊदी अरब से लगातार तेल उत्पादन बढ़ाने की अपील करती रही है लेकिन सऊदी अरब और अन्य तेल उत्पादक देशों ने उत्पादन में कटौती जारी रखी। ऐसे में भारत सरकार ने अपनी तेल कंपनियों को सऊदी अरब से आयात पर निर्भरता कम करने और वैकल्पिक प्रबंध करने को कहा है।

रिपोर्ट के अनुसार नई दिल्ली ने सरकारी तेल कंपनियों से कहा है कि वह इस पश्चिम एशियाई देश से कच्चे तेल की खरीद के समझौते की समीक्षा करके अपने अनुकूल शर्तों के लिए वार्ता करें। सरकार ने कहा है कि देश की तेल कंपनियां, पश्चिम एशिया के तेल उत्पादक देशों के अलावा दूसरे देशों से कच्चे तेल की खरीद करने के प्रयास करें।

नई दिल्ली ने यह रणनीति कच्चे तेल के उत्पादकों के गठजोड़ को तोड़ने तथा कीमतों और अनुबंधों की शर्तों को अपने अनुकूल करने के लिए अपनाई है। पेट्रोलियम मंत्रालय ने इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन से कहा है कि वह पश्चिम एशिया के तेल उत्पादक देशों के अलावा दूसरे देशों से कच्चे तेल की खरीदी का प्रयास करें।

आपको बता दें कि भारतीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने हाल ही में सऊदी अरब के तेल मंत्री अब्दुल अजीज बिन सलमान अल सऊद के बयान पर आपत्ति जाहिर की थी। भारत ने जब सऊदी अरब से कच्चे तेल के दाम को कम करने की अपील की तो सऊदी पेट्रोलियम मंत्री अब्दुल अजीज बिन सलमान आले सऊद ने कहा था कि भारत अपने उस स्ट्रैटेजिक तेल रिजर्व का इस्तेमाल करे जो उसने पिछले साल तेल की गिरती क़ीमतों के समय ख़रीद कर भण्डार कर रखा है।

सऊदी पेट्रोलियम मंत्री के इस बयान से नाराज़ धर्मेंद्र प्रधान ने सऊदी मंत्री के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि हमें पता है कि हमें कब क्या करना है ।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles