सीरिया, अमेरिका के खिलाफ भड़क रहा है गुस्सा, आर्मी को निशाना बनाया

सीरिया, अमेरिका के खिलाफ भड़क रहा है जनाक्रोश, आर्मी को निशाना बनाया

सीरिया में अमेरिका की ग़ैर क़ानूनी मौजूदगी और इस देश की संपदा पर डाले जा रहे डाके से आम जनता के मन में भारी ग़ुस्सा और विद्रोह पनप रहा है. आए दिन सीरिया के आम लोग अमेरिका के सैन्य काफिलों को निशाना बना रहे हैं साथ ही सीरियन आर्मी भी कई मोर्चों पर अमेरिकी सैन्य क़ाफ़िलों का रास्ता रोक चुकी है.

ताज़ा मामला सीरिया के हस्का प्रान्त का है जहाँ अमेरिका के सैन्य काफिले के रास्ते में एक बार गाँव वाले दीवार बन कर खड़े हो गए और अमेरिकी सेना को आगे बढ़ने नहीं दिया और मजबूरन अमेरिकी काफिले को वापस लौटना पड़ा.

पूर्वी हस्का के अल मजीरा गांव से होते हुए अतिक्रमणकारी अमेरिकी सेना को अपने एक आय ग़ैर क़ानूनी सैन्य अड्डे की ओर जाना था. अमेरिका के इस सैन्य काफिले में कम से कम पांच बख्तरबंद वाहन थे. गाँव के लोगों कोजैसे ही अमेरिकी सेना की आमद की खबर लगी सब लाठी डंडे और खेती बाड़ी में इस्तेमाल होने वाले औज़ार लेकर अमेरिकी काफिले के सामने डट गए और उन्हें इस क्षेत्र से आगे न बढ़ने के लिए कहने लगे.

बाद में घटनास्थल पर सीरियन आर्मी भी पहुँच गयी और गांव वालों ने फ़ौज की मदद से अमेरिकी काफिले को वापस पलटने पर मजबूर कर दिया. बता दें कि हस्का में ही क़ुबूर अल फ़्रांजे में इस से पहले शुक्रवार को भी सीरियन फ़ौज अमेरकी काफिले का रास्ता रोक कर उन्हें वापस अपने अड्डे में भेजने के लिए मजबूर कर चुकी है.

उस से पहले बुधवार को भी सीरिया आर्मी ने एक चेकपोस्ट पर अमेरिका के लॉजिस्टिक काफिले को रोक लिया था. पिछले एक महीने में सीरिया की आम जनता कोई सन्साधन न होने के बाद भी कई अमेरिकी काफिले का रास्ता रोक कर उन्हें अपने घर क़ानूनी सैन्य अड्डों तक सीमित रहने के लिए मजबूर कर चुकी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles