इस्राईल द्वारा कब्जे वाले वेस्ट बैंक को लेने के लिए फिलिस्तीनी कर रहे कोशिश
इस्राईल ने कब्जे वाले वेस्ट बैंक में यहूदियों लोगों के लिए 3,000 से अधिक आवासीय इकाइयों के निर्माण की योजना को आगे बढ़ाने के बाद करीब 1,300 फलस्तीनी मकानों को मंजूरी दी है।
इस्राईली सरकार का कहना है कि वो बस्तियों का विरोध करने वाले अमेरिका के साथ टकराव को कम करने और विभिन्न दलों वाले अपने देश के सत्तारूढ़ गठबंधन के भीतर तनाव को कम करने के उद्देश्य से एक उदारवादी दृष्टिकोण अपना रही है।
फलस्तीनियों और अधिकार समूहों का कहना है कि नए मान्यता प्राप्त मकान इस्राईल के क़ब्ज़े वाले वेस्ट बैंक के 60 प्रतिशत हिस्से में जरूरत के केवल एक छोटे से हिस्से को पूरा करते हैं। फलस्तीनी निर्माण के लिए सैन्य परमिट शायद ही कभी दिए जाते हैं और अनधिकृत संरचनाओं को अक्सर ध्वस्त कर दिया जाता है।
इस्राईल के एक सुरक्षा अधिकारी ने फलस्तीनी आवासों को मंजूरी दिए जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि मौजूदा मकानों को मान्यता दी गई और नए आवास के निर्माण की अनुमति दी गई।
बता दें वर्ष 1967 के पश्चिम एशिया युद्ध में इस्राईल ने वेस्ट बैंक पर कब्जा कर लिया था और फिलिस्तीन के लोग चाहते हैं कि ये इस्राईल द्वारा क़ब्ज़े वाला क्षेत्र भविष्य के देश का मुख्य हिस्सा बने। आज के समय में इस क्षेत्र 25 लाख से अधिक फलस्तीनियों और लगभग 5,00,000 यहूदियों का घर है।