फ़िलिस्तीन, एक साल में 1,032 घर उजड़े, 1,834 लोग बेघर

फ़िलिस्तीन, एक साल में 1,032 घर उजड़े, 1,834 लोग बेघर

इस्राईल ने पिछले एक साल में फिलिस्तीन में 1,032 से अधिक घरो को नष्ट कर दिया है जिस कारण साल भर में यहाँ 1834 से अधिक लोग बेघर हो गए हैं.

एसोसिएशन फॉर अरबी स्टडीज की रिपोर्ट के अनुसार, इस्राईल की इस विध्वंसक कार्रवाई की वजह से 954 बच्चों समेत 1834 लोग बेघर हो गए हैं .

एसोसिएशन फॉर अरबी स्टडीज ने अपनी एक डॉक्यूमेंट्री में फिलिस्तीनियों और उनकी संपत्ति के खिलाफ तल अवीव शासन की सुनियोजित विनाशकारी नीति में तेज़ी की बात की पुष्टि करते हुए कहा ही कि इस्राईल की फ़ौज ने पिछले एक साल में फिलिस्तीनी जनता के खिलाफ कठोर कार्रवाई करते हुए 1,032 से अधिक घरो को नष्ट कर दिया है जिस कारण साल भर में ही 954 बच्चों समेत 1834 लोग बेघर हो गए हैं.

एसोसिएशन फॉर अरबी स्टडीज ने कहा है कि बेघर होने वाले लोगों में 47% महिलाऐं हैं. बेघर किये गए यह लोग सुरक्षित ठिकाने की तलाश में फिर रहे हैं तथा बहुत से लोग अपने परिवार और संबंधियों से भी बिछड़ गए हैं.

इस रिपोर्ट के अनुसार, यरुशलम में 93 आवासीय इकाइयों के मालिकों ने ही तल अवीव शासन के अधीनस्थ यरूशलम नगरपालिका के अधिकारियों द्वारा मजबूर किए जाने के बाद अपने घरों को अपने हाथों से ध्वस्त कर दिया।

इस्राईल की ओर से नष्ट किये गए 670 से अधिक एग्रीकल्चरल, कमर्शियल, इंस्टीटूशनल, मनोरंजन और धार्मिक केंद्रों से 2,600 बच्चों और 1,800 महिलाओं सहित 5,455 लोग लाभ उठा रहे थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles