सीरिया के खिलाफ शत्रुतापूर्ण हमलों से हाथ उठाए इस्राईल

सीरिया के खिलाफ शत्रुतापूर्ण हमलों से हाथ उठाए इस्राईल

सीरिया में रूस के राजदूत ने दमिश्क़ पर इस्राईल के हालिया हमलों की आलोचना करते हुए कहा कि इस्राईल को सीरिया के खिलाफ अपनी शत्रुतापूर्ण नीतियों पर तत्काल लगाम लगाने की ज़रूरत है.

सीरिया के अल वतन चैनल से बात करते हुए दमिश्क़ में रूस के राजदूत एलेक्सेंडर ने कहा कि हम दमिश्क़ एयरपोर्ट पर इस्राईल के हमलों की कड़ी निंदा करते हैं और इसे अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को खतरे में डालने वाला ग़ैर ज़िम्मेदारी भरा काम है.

एलेक्सेंडर ने कहा कि रूस सीरिया के प्रमुख नागरिक बुनियादी ढांचे पर इस्राए के इन हमलों को उकसावे वाली कार्रवाई मानता है और इसकी कड़ी निंदा करते है. तल अवीव को अपनी इन हरकतों पर फौरन लगाम लगानी होगी इस से सैंकड़ों निर्दोष लोगों का जीवन खतरे में पड़ गया था.

सीरिया के खिलाफ तुर्की की संभावित सैन्य कार्रवाई पर बात करते हुए रुस के राजदूत ने कहा कि ऐसी कोई भी कार्रवाई सीरिया की संप्रभुता का उल्लंघन है और इस से इलाक़े में तनाव और बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि हम घटनाक्रम पर बारीकी से नज़र रखे हुए हैं और उम्मीद करते हैं कि तुर्की ऐसी कोई हरकत नहीं करेगा जिस से इलाक़े के हालत और जटिल हों.

उन्होंने कहा कि दमिश्क़ की मर्ज़ी के बिना उत्तरी सीरिया में तुर्क सेना की तैनाती इस देश पर अतिक्रमण के समान है. सीरिया -तुर्की बॉर्डर पर सुरक्षा एवं स्थिरता सीरियन आर्मी की तैनाती के साथ भी संभव है.

अरब लीग और सीरिया के संबंधों पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि हमने हाल ही में खाड़ी देशों के साथ वार्ता में सीरिया का मुद्दा उठाया था. हम चाहते हैं कि सीरिया एक बार फिर अरब लीग में भागीदारी निभाए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles