यमन, सऊदी हमलों में 2,000 से अधिक बच्चों की मौत

यमन, सऊदी हमलों में 2,000 से अधिक बच्चों की मौत

संयुक्त राष्ट्र संघ ने यमन पर सऊदी अरब के हमलों में मरने वाले बच्चों की मौत का आंकड़ा जारी करते हुए कहा है कि यमन में सऊदी हमलों में कम से कम दो हजार बच्चों की मौत हो गई है।

यमन युद्द में आम लोगों और रिहायशी इलाक़ों पर सऊदी बमबारी के नतीजे में जनवरी 2020 से लेकर मई 2021 तक कम से कम 2000 बच्चे मारे गए हैं। हालांकि संयुक्त राष्ट्र संघ ने दावा किया है कि यमन जन आंदोलन सऊदी अतिक्रमण का सामना करने के लिए बच्चों को लड़ाकों के रूप में भर्ती कर रहा है और सऊदी गठबंधन की सेनाओं का सामना करने के लिए बच्चों को युद्ध की ट्रेनिंग देकर उन्हें मोर्चे पर भेज रहा है।

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की ओर से जारी की गई हालिया रिपोर्ट में विशेषज्ञों का कहना है कि यमन जन आंदोलन स्कूलों के समर कैंप और मस्जिदों को सऊदी अतिक्रमण का मुकाबला करने के लिए भर्ती केंद्र के रूप में उपयोग कर रहा है। संयुक्त राष्ट्र के जांच अधिकारियों के अनुसार उन्होंने कुछ स्कूलों के समर कैंप और एक मस्जिद की जांच की जहां बच्चों को जन आंदोलन के बारे में बताया जाता था और उन्हें युद्ध के लिए सशस्त्र बलों में भर्ती किया जाता था।

याद रहे कि यमन पर पिछले 7 साल से सऊदी अरब नीत गठबंधन के बर्बर हमले जारी हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि एक कैंप में 7 वर्षीय बच्चे को भी देखा गया है जो रॉकेट से बचने की तकनीक सीख रहा था। इन बच्चों से अमेरिका, इस्राईल और यहूदी गठबंधन के खिलाफ जंग लड़ने और इस्लाम की विजय के नारे भी लगाए गए।

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कुछ ऐसे केस भी सामने आए हैं जिनमें बच्चों को कल्चरल कोर्स के नाम पर जंग के लिए ले जाया गया जबकि कुछ ऐसी भी रिपोर्ट बताई गई हैं जहां मानवीय सहायता इसलिए नहीं दी गई क्योंकि सहायता लेने वाले खानदान के किसी भी सदस्य ने सऊदी अतिक्रमणकारी गठबंधन के खिलाफ युद्ध में हिस्सा नहीं लिया था। कहा जा रहा है कि उन शिक्षकों तक भी मानवीय सहायता नहीं पहुंचने दी गई जिन्होंने यमन जनांदोलन से संबंधित है सिलेबस को पढ़ाने से इंकार कर दिया था।

शनिवार को प्रकाशित इस रिपोर्ट में कहा गया है कि सन 2020 में भी यमन के 1406 बच्चे सऊदी हमलों के कारण मारे गए थे। जबकि एक अन्य लिस्ट उन बच्चों की है जो जनवरी से मई 2021 तक सऊदी हमलों में मारे गए जिनकी संख्या 562 थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles