इस्राईल के लिए लेबनान को निशाना बना रहे अमेरिका से राजनैतिक जंग

इस्राईल के लिए लेबनान को निशाना बना रहे अमेरिका से अब राजनैतिक जंग

लेबनान के लोकप्रिय जन आंदोलन एवं प्रभावी राजनीतिक दल हिज़्बुल्लाह की कार्यकारी समिति के प्रमुख अली दअमोश ने देश में होने वाले पार्लियामेंट चुनाव के बीच प्रतिरोधी दलों के विरुद्ध आरोप लगाने वालों को कमजोर और दयनीय बताया है।

अली ने कहा कि हिज़्बुल्लाह के खिलाफ नारे लगाने वाला तथाकथित गिरोह विदेशी शक्तियों के इशारों पर नाच रहा है। उनके पास लेबनान के विकास और उद्धार के लिए ना कोई योजना है और ना ही कोई प्लानिंग, वह सिर्फ अमेरिका और इस्राईल के हितों को साधने के लिए लेबनान को नुकसान पहुंचाने की योजना पर काम कर रहे हैं।

अली ने कहा कि यह गुट हिज़्बुल्लाह जनांदोलन को नुकसान पहुंचा कर लेबनान को उन देशों के साथ खड़ा करना चाहते हैं जिन्होंने इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सामान्य किया है। अली ने कहा कि हम एक संवेदनशील राजनीतिक युद्ध एवं चुनाव के सामना कर रहे हैं। अली ने कहा कि लेबनान को कमजोर करते हुए इस्राईल के हितों को पूरा करने के लिए साजिश कर रहे अमेरिका के साथ हम एक राजनीतिक एवं वैचारिक युद्ध कर रहे हैं। अमेरिका राजनीतिक, सैन्य एवं हर मुमकिन रूप से प्रतिरोधी दलों को निशाना बना रहा है।

उन्होंने कहा कि इस युद्ध को आसान समझना सही नहीं है। यह बहुत कठिन पड़ाव है। यहां और दृढ़ संकल्प और विश्वास के साथ जंग में उतरने और पहले से ही परिणाम के बारे में विश्वास रखने में बहुत फर्क है।

अली ने कहा कि अमेरिका हमें आर्थिक रूप से तोड़ना चाहता है। वह हमें भूख के माध्यम से घुटनों पर लाना चाहता है और उसका सबूत यह है कि वह हमारी नाकाबंदी पर अड़ा हुआ है। हम पर प्रतिबंध लगाए जा रहे हैं और चीन, रूस और इस्लामी रिपब्लिक ईरान की ओर से देश को ऊर्जा संकट एवं कचरे से निजात देने जैसी योजनाओं पर भी रोक लगा रहा है।

अली ने कहा कि अमेरिका हमारी आर्थिक नाकाबंदी कर एवं जनता को भूखा रखकर आम जनमानस की राय बदलने की कोशिश कर रहा है और लेबनान के इस संकट का कारण हिज़्बुल्लाह को ठहरा रहा है। हिज़्बुल्लाह के इस वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार अमेरिका की इन हरकतों का उद्देश्य लेबनान पार्लियामेंट में अपने सहयोगियों के लिए अधिक सीटें हासिल करना है।

अली ने कहा कि हिज़्बुल्लाह को लेबनान के लोगों की जागरूकता सम्मान एवं स्थिरता पर भरोसा है। हमें उम्मीद है कि हमारी जनता अमेरिका और इस्राईल के उद्देश्यों को नाकाम कर देगी। उन्होंने कहा कि हमें भरोसा है हमारे लोग ईमानदार और वफादार हैं। वह कठिन से कठिन हालात में भी प्रतिरोधी दलों का समर्थन करेंगे। मतदान करने में भी कोई संकोच नहीं करेंगे और प्रतिरोधी दलों को सम्मान के साथ मतदान करेंगे और उन्हें अकेला नहीं छोड़ेंगे। वह साजिश करने वाले दुश्मनों के मुकाबले डट जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles