सीरिया का कुख्यात आतंकी, आज तुर्की का बड़ा कारोबारी

सीरिया का कुख्यात आतंकी, आज तुर्की का बड़ा कारोबारी

सीरिया के उपनगर गोता में आतंक मचाने वाले संगठन जैशुल इस्लाम का सरगना इन दिनों तुर्की का बड़ा कारोबारी बना हुआ है.
सीरिया में आतंक का पर्याय बन चुका मोहम्मद अलवश जैशुल इस्लाम नमक आतंकी संगठन का मुखिया है.यह संगठन मुख्य रूप से दमिश्क़ के उपनगर गोता में सक्रिय है. मोहम्मद अलवश तुर्की और सऊदी अरब के समर्थन से सीरिया की बर्बादी में भाग लेने और लाखों लोगों को बेघर करने के बाद आज तुर्की में बड़ा कारोबारी बना हुआ है. उसने तुर्की की एक क्रोम माइनिंग कंपनी के आधे से अधिक शेयर खरीदे हैं इस कंपनी का मुख्यालय तुर्की के अल-अज़ीग शहर में स्थित है.

रिपोर्ट के अनुसार अलवश ने गुरबा नाम की इस क्रोम कंपनी के अधिकांश शेयर खरीद लिए हैं इस से पहले कंपनी की अधिकांश भागीदारी उस्मान पोर्टलों के नाम थी. 2015 में पूर्वी गोता मे मरे गए जैशुल इस्लाम के कुख्यात सरगना ज़हरान अलवश की 200 मिलियन डॉलर से अधिक की संपत्ति भी मोहम्मद अलवश को मिली है.

अलवश ने अपने चचेरे भाई ज़ाहरान के साथ मिलकर सऊदी गठबंधन के समर्थन से आतंकी संगठन जैशुल इस्लाम की स्थापना की थी. ज़ाहरान की मौत के बाद उसकी 200 मिलियन डालर से अधिक की रक़म अलवश के खाते में ट्रांसफर हुई तो आले सऊद और अलवश के संबंधों में भी दरार आ गई क्योंकि रियाज़ इस संपत्ति को वापस पाना चाहता था.

ज़ाहरान की 200 मिलियन डॉलर से अधिक की रक़म अलवश के खाते में आते ही इस आतंकी सरगना और सऊदी ख़ुफ़िया विभाग के बीच संबंध इतने खराब हुए कि सऊदी अधिकारी ज़ाहरान के ससुर के घर पहुँच गए और उस पर दबाव डाला कि वह अलवश को मजबूर करे और यह रक़म वापस सऊदी को दे.

अल आलम की विशेष रिपोर्ट के अनुसार यह आतंकी सरगना सीरिया संकट शुरू होने के कुछ वर्षों बाद से ही तुर्की में भारी निवेश कर रहा है. वह होटलों, रेस्तरां और कंस्ट्रक्शन में भी भारी निवेश करता रहा है, और अब तुर्की में एक खनन कंपनी का मालिक हैं जो सूडान में भी बड़ा कारोबार कर रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles