न्यूयॉर्क टाइम्स का धमाका, हिज़्बुल्लाह ने अमेरिका को चित कर दिया

न्यूयॉर्क टाइम्स का धमाका, हिज़्बुल्लाह ने अमेरिका को चित कर दिया लेबनान अपने इतिहास के सबसे कठिन दौर से गुज़र रहा है।

न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार जब लेबनान आर्थिक एवं ईंधन की कमी के साथ साथ राजनैतिक गतिरोध से जूझ रहा है ऐसे समय में लेबनान के लोकप्रिय जनांदोलन और प्रभावी राजनैतिक दल हिज़्बुल्लाह ने अमेरिका के सब दबावों और प्रतिबंधों को धता बताते हुए देश में गैसोलीन मंगा कर अमेरिका को चारों खाने चित कर दिया है।

न्यूयॉर्क टाइम्स ने अपने लेख में कहा है कि हिज़्बुल्लाह ने लेबनान राष्ट्र के लिए अपनी मुक्तिदाता की भूमिका को बखूबी निभाया है। हिज़्बुल्लाह ने 16 सितंबर को ऐलान किया था कि उसने सीरिया सीमा के माध्यम से 10 लाख गैलन गैसोलीन मंगाया है।

हिज़्बुल्लाह ने गंभीर ईंधन संकट से गुजर रहे लेबनान के लिए 10 लाख गैलन गैसोलीन उपलब्ध कराकर लेबनान के लिए अपनी मुक्तिदाता की भूमिका के साथ इंसाफ करते हुए अमेरिका को परास्त कर दिया है।

न्यूयॉर्क टाइम्स ने हिज़्बुल्लाह के ऐलान के बाद लेबनान की जनता में जाने वाले जोश और उत्साह का उल्लेख करते हुए कहा कि लेबनान की जनता ने हिज़्बुल्लाह के इस घोषणा के बाद सड़कों पर जश्न मनाया क्योंकि लेबनान इस समय गंभीर संकट से गुजर रहा है।

हिज़्बुल्लाह की सफलता ने अमेरिका को क्रोधित कर दिया है। न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार इस समय अपने इतिहास के सबसे गंभीर आर्थिक संकट से गुजर रहा है। हिज़्बुल्लाह ने लेबनान में जरूरी ईंधन पहुंचा कर ऐसा काम किया है जिससे लेबनान की पश्चिमवादी सरकार और उसके समर्थक स्वंय को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं।

याद रहे कि ईरान ने अमेरिका की नाकाबंदी को तोड़ते हुए 16 सितंबर को लेबनान को जरूरी ईंधन आपूर्ति का अपना वचन निभाते हुए एक टैंकर पहुंचा दिया है जिसका लेबनानी जनता ने खुले दिल से स्वागत किया है।

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles