हाल ही में संयुक्त अरब अमीरात की घोषित यात्रा पर न जा पाने को लेकर अब नेतन्याहू ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि जॉर्डन की ओर से अपनी वायुसीमा के प्रयोग की अनुमति न देने के अलावा सऊदी अरब के आसमान से गुज़रते मिसाइलों के कारण भी उन्होंने अपनी इस यात्रा को टाल दिया है।
नेतन्याहू ने सऊदी अरब पर यमन के जवाबी हमलों की ओर संकेत करते हुए कहा कि मैं विस्तार में नहीं जाना चाहता लेकिन जॉर्डन की ओर से अनुमति न मिलने और सऊदी अरब के आसमान में मिसाइलों की उड़ान के कारण मेरा विमान संयुक्त अरब अमीरात नहीं जा सका।
नेतन्याहू ने कहा कि इस्राईल को जॉर्डन के साथ अच्छे संबंधों की जितनी आवश्यकता है जॉर्डन को भी इस्राईल की उससे कम ज़रूरत नहीं है।
याद रहे कि सऊदी अरब की सीमा से होते हुए अबु धाबी और तल अवीव के बीच सीधी उड़ान के बावजूद नेतन्याहू को पहले हेलीकाप्टर की मदद से जॉर्डन जाना था वहां से वह उस लग्ज़री विमान से अबू धाबी जाते जो अमीरात ने उनके लिए भेजा था लेकिन जॉर्डन ने नेतन्याहू को अपनी सीमा से गुज़रने की अनुमति देने से इंकार कर दिया जिस के बाद यह यात्रा टाल दी गयी।