गिरफ्तारी वारंट की रिपोर्ट से नेतन्याहू डरे हुए हैं: इजरायली अखबार

गिरफ्तारी वारंट की रिपोर्ट से नेतन्याहू डरे हुए हैं: इजरायली अखबार

अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय इजरायली प्रधानमंत्री, रक्षामंत्री और सेना प्रमुख के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी कर सकता है। एक इजरायली अखबार के मुताबिक, आईसीसी की ओर से गिरफ्तारी वारंट की रिपोर्ट से प्रधानमंत्री नेतन्याहू भयभीत हो गए हैं और बेहद दबाव में हैं। इजरायली मीडिया का आगे कहना है कि अमेरिका और इजरायल के द्वारा गिरफ्तारी वारंट को रोकने की कोशिशें चल रही हैं।

टाइम्स ऑफ इज़राइल ने लिखा कि विश्लेषक बेन कैस्पेट ने विला न्यूज़ पर रिपोर्ट दी कि नेतन्याहू “असाधारण तनाव” में हैं कि, उन पर और अन्य इज़रायलियों पर “दि हेग”में संयुक्त राष्ट्र न्यायाधिकरण द्वारा गिरफ्तारी वारंट जारी किया जाएगा। बेन कैस्पेट के मुताबिक कोर्ट का यह फैसला इज़रायल की अंतरराष्ट्रीय स्थिति को खत्म कर देगा।

कैस्पेट ने बताया कि नेतन्याहू गिरफ्तारी वारंट को रोकने के लिए “टेलीफोन पर बात करने में लगातार मगन रहें। उनका विशेष ध्यान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन पर था। इजरायली अखबार हारेत्ज़ के विश्लेषक अमोस हैरेल ने बताया कि इजरायली सरकार इस धारणा के तहत काम कर रही है कि आईसीसी अभियोजक करीम खान इस सप्ताह नेतन्याहू, रक्षा मंत्री यवेस गैलेंट और आईडीएफ चीफ ऑफ स्टाफ हरजी हल्वी से मुलाकात कर गिरफ्तारी वारंट जारी कर सकते हैं।

दूसरी ओर, इजरायली विदेश मंत्री ने कहा है कि इजरायल को अपनी रक्षा करने से रोकना इजरायल के विनाश का खुला आह्वान है, इजरायली नेतृत्व के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी करने से इजरायली सैनिकों को नुकसान होगा और हमास गाजा की आबादी का इस्तेमाल करेगा। गौरतलब है कि कई देशों और मानवाधिकार संगठनों ने गाजा युद्ध में फिलिस्तीनियों के नरसंहार के लिए इजरायल पर चौथे जिनेवा कन्वेंशन के घोर उल्लंघन का आरोप लगाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles