नफ्ताली बैनेट कोरोना संक्रमित, भारत यात्रा पर संशय

नफ्ताली बैनेट कोरोना संक्रमित, भारत यात्रा पर संशय

इस्राईल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बैनेट कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं इसे लेकर उनके भारत दौरे पर भी संशय के बादल गहरा गए हैं।

नफ्ताली बैनेट के मीडिया सलाहकार ने जानकारी देते हुए कहा है कि 50 वर्षीय नफ्ताली बैनेट 3 अप्रैल से 5 अप्रैल तक भारत दौरे पर आने वाले थे लेकिन अब बैनेट के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण उनकी भारत यात्रा पर भी संशय के बादल मंडला रहे हैं। अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि उनका भारत दौरा रद्द होगा या नहीं।

नफ्ताली बैनेट के कार्यालय से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री ठीक महसूस कर रहे हैं और वह अपना काम घर से जारी रखेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी बयान में कहा गया है कि नफ्ताली बैनेट आज सुबह रक्षा मंत्री बैनी गांट्स, आंतरिक सुरक्षा मंत्री बारलेव रक्षा बलों के चीफ ऑफ स्टाफ अवीव कोहावी, शिन बेट के प्रमुख रोनेन बार, पुलिस प्रमुख और अन्य अधिकारियों के साथ मिलकर कल रात होने वाली घटनाओं की समीक्षा करेंगे।

बता दें कि रविवार को हुई झड़पों में इस्राईल के दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी जबकि कुछ अन्य लोग घायल हो गए थे। हादेरा में हुई इस घटना के साथ-साथ इस्राईल में नफ्ताली बैनेट के कोरोना संक्रमित होने की भी चर्चा है। हादरा में ही हुई एक बैठक में बैनेट ने भी भाग लिया था लेकिन आधिकारिक रूप से इस बैठक की जो तस्वीरें जारी की गई है उसमें बैनेट को मास्क पहने देखा जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles