इराक में आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष में प्रभावशाली भूमिका निभाने वाले स्वंयसेवी बल हश्दुश शअबी के ठिकाने पर किरकुक प्रांत में मोर्टार से हमला किया गया है। रशिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार एक सुरक्षाधिकारी ने कहा कि किरकुक के दाकून में स्थित हश्दुश शअबी के एक सैन्य ठिकाने पर मोर्टार से हमला किया गया है जिसमें इस बल के 5 जवान घायल हुए हैं।
इस सैन्य सूत्र के अनुसार घायल होने में होने वालों में 2 सेना के जवान और बाक़ी इस बल से संबंधित जवान हैं। अज्ञात लोगों की तरफ से किए गए इस हमले में हश्दुश शअबी के ठिकाने पर 6 मोर्टार दागे गए। इस घटना का बाकी विवरण सामने नहीं आया है।
वहीं दूसरी तरफ हश्दुश शअबी के घटक हिज्बुल्लाह ब्रिगेड ने कहा है हश्दुश शअबी के खिलाफ होने वाले हमलों का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। हिज्बुल्लाह के सुरक्षा अधिकारी अबू अली अस्करी ने कहा कि हम पहले भी आम लोगों और इराकी सुरक्षाबलों पर हमलों में सऊदी इस्राईली और अमेरिकी भूमिका का उल्लेख करते हुए चेतावनी देते रहे हैं।
इन हरकतों का जवाब दिया जाएगा। इराक में मौजूद अतिक्रमणकारी सेना के खिलाफ प्रतिरोधी दलों के हमले में तेजी आएगी ।