मैक्रॉन ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को बेवकूफ जोकर बताया

मैक्रॉन ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को बेवकूफ जोकर बताया इमैनुएल मैक्रॉन ने एक निजी वार्ता में बोरिस जॉनसन को “जोकर” और “बेवकूफ” कहा, और वाटरलू के बाद ब्रिटिश-फ्रांसीसी संबंधों को सबसे खराब बताया।

फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने कथित तौर पर प्रवासी संकट पर दोनों देशों के बीच पिछले सप्ताह के परिणामों के जवाब में सलाहकारों के एक समूह पर हमला किया है। ब्रिटेन में फ्रांस के पूर्व राजदूत सिलो बर्मन ने रेडियो टाइम्स को बताया कि फ्रांस और ब्रिटेन के बीच संबंध “वाटरलू के बाद से कभी इतने खराब नहीं हुए”।

यह प्रतिक्रिया तब आई जब पिछले बुधवार को एक कार्यक्रम में एक शरणार्थी नाव के डूबने के बारे में दोनों नेताओं के बीच फोन पर बात हुई थी। जिसके बाद इमैनुएल मैक्रॉन ने बोरिस जॉनसन के व्यवहार के बारे में आलोचना की। जबकि, इससे भी बड़ा कारण वह पत्र माना जा रहा है जो कि ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन के द्वारा फ्रांस के राष्ट्रपति को को भेजा गया था।

दरअसल, इस पत्र में ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने जॉइंट पेट्रोलिंग कराए जाने की बात कही थी ताकि फ्रांसीसी समुद्री तटों से आने वाली नावों पर प्रतिबंध लगाया जा सके। उनकी इसी बात को फ्रांस ने ‘अस्वीकार्य’ बताया है। फ्रांस का कहना है कि हम ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की सार्वजनिक पत्र को अस्वीकार करते हैं और इसे मंत्रियों के बीच होने वाली चर्चा के विपरीत मानते हैं। इस पत्र के बाद से ही विवाद और गहरा गया है।

जॉनसन मंत्रिमंडल के एक मंत्री ने कहा है कि इमैनुएल मैक्रॉन की बातों से उन्हें आश्चर्य है और वह निराश हुए हैं। ज्ञात रहे कि अभी हाल ही में इंग्लिश चैनेल में फ्रांस से ब्रिटेन जाने वाले शरणार्थियों की नाव डूब गयी थी जिसमें कम से कम 27 शरणार्थियों की मौत हो गयी थी और इस मामले को दोनों देशों ने एक दूसरे को ज़िम्मेदार बताने का प्रयास किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles