ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद ज़रीफ़ की लीक हुई ऑडियो क्लिप ने ईरान समेत मीडिल ईस्ट और अमेरिका के राजनैतिक गलियारो मे हलचल मचाई हुई है।
सीरिया में इस्राईल के हमलों में के संबंध में केरी से जानकारी मिलने के ज़रीफ़ के दावों को हालाँकि केरी ने झुटला दिया है लेकिन उन पर इस्तीफे की तलवार लटक रही है। कहा जा रहा है कि ईरान को इस्राईल की जानकारी लीक करने के आरोपों पर उनसे इस्तीफा लिया जा सकता है।
फॉक्स न्यूज ने एक विस्कॉन्सिन रिपब्लिकन के हवाले से कहा, एक अमेरिकी राजनयिक द्वारा अतीत या वर्तमान में ही, दुनिया में आतंकवाद के एक प्रमुख प्रायोजक को अपनी जानकारी देना समझ से बाहर है।
बाइडन सरकार ने ईरानी विदेश मंत्री के दाव पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया जिस में उन्होंने कहा था राष्ट्र्पति के विशेष दूत ने उन्हें सीरिया में इस्राईल के सैन्य अभियान के बारे में सूचना दी थी।