इस्राईली ख़ुफ़िया एजेंसी और सेना की सलाह, ईरान से उलझना सही नहीं

इस्राईल (Israel) की ख़ुफ़िया एजेंसियों और सेना ने प्रधानमंत्री नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) को ईरान से किसी भी संभावित टकराव से बचने की सलाह देते हुए कहा कि वर्तमान समय में ईरान से किसी भी तरह का टकराव इस्राईल के हित में नहीं है।

इस्राईली वेबसाइट वाल्ला की रिपोर्ट के अनुसार पिछले दिनों सुरक्षा एजेंसियों और सैन्याधिकारियों के साथ हुई बैठक में सेना और सुरक्षा एजेंसियों ने साफ़ कहा है कि ईरान से उलझना सही नहीं है।

रिपोर्ट के अनुसार इस्राईल की सुरक्षा एजेंसियों और सैन्याधिकारियों ने कहा कि संकट के इस समय जब अमेरिका का बाइडन प्रशासन भी ईरान के खिलाफ अपनी नई नीतियों को बनाने में लगा हुआ ईरान से टकराना इस्राईल के हित में नहीं है।

याद रहे कि हाल ही में इस्राईल के प्रख्यात समाचार पत्र हारेत्ज़ ने भी अपने लेख में कहा था कि ईरान से टकराव इस्राईल के लिए बहुत हानिकारक हो सकता है क्योंकि इस्राईल का 99 फीसदी ज़रूरत का सामान समुद्री मार्ग से आता है। ईरान से टकराव इस्राईल को आर्थिक रूप से बहुत भारी हानि पहुंचा सकता है।

वाल्ला की रिपोर्ट के अनुसार इन अधिकारियों ने इस्राईल से मिलने वाले जलमार्ग विशेष कर हुर्मुज़ जलडमरू मध्य को बहुत संवेदनशील बताते हुए कहा कि कोई भी ग़ैर ज़िम्मेदारी भरा क़दम ईरान को सख्त कार्रवाई के लिए उकसा सकता है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles