सूडानी अशांति के बीच इस्राईली प्रतिनिधि दल ने की खार्तूम की यात्रा

सूडानी अशांति के बीच इस्राईली प्रतिनिधि दल ने की खार्तूम की यात्रा इस्राईली मीडिया ने बताया कि शासन के एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधि दल ने आज बुधवार को खार्तूम की यात्रा की।

इस्राईली दैनिक राय अल-यौम के अनुसार इस्राईली चैनल कान ने बताया कि एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधि दल को लेकर एक इस्राईली विमान आज खार्तूम हवाई अड्डे पहुँचा है। कई सऊदी अधिकारियों की गिरफ्तारी को लेकर सूडानी सेना प्रमुख और अध्यक्ष अब्देल फतह अल-बुरहान की कार्रवाई पर लोकप्रिय विरोध प्रदर्शन जारी रहने के बाद इस्राईली प्रतिनिधि दल की खार्तूम यात्रा की खबर सामने आई है।

उधर इस्राईल के अधिकारियों ने भी इस समाचार की पुष्टि की किंतु यह नहीं बताया कि सूडान जाने वाले प्रतिनिधि दल में कौन-कौन शामिल है।  इसी बीच इस्राईली दैनिक राय अल-यौम ने जानकार सूत्र के हवाले से बताया है कि खार्तूम में सूडानी और इस्राईली प्रतिनिधि दल के बीच वार्ता हुई है। अलख़लीज अलजदीद वेबसाइट ने अपनी रिपोर्ट में पहले बताया था कि इस्राईल के सूचनामंत्री ने पिछले सप्ताह एक इस्राईली शिष्टमण्डल की खार्तूम यात्रा की बात कही थी।

यूएई और बहरैन के बाद इस्राईल से संबन्ध सामान्य करने वाला सूडान तीसरा देश था।  सूडान और इस्राईल के बीच संबन्ध सामान्य करने का समझौता उमर बशीर की सत्ता की समाप्ति के एक वर्ष के बाद हुआ। याद रहे कि यूएई, बहरैन और सूडान ने इस्राईल से संबन्ध सामान्य किये हैं और इस्राईल इन्हें अच्छे संकेत के रूप में देख रहा है किंतु फ़िलिस्तीनियों सहित मुस्लिम जगत इसकी आलोचना करता दिखाई दे रहा है।

इस्राईल के राजनीतिक सूत्रों ने खुलासा किया है कि इस्राईल सरकार को सूडान की गवर्निंग काउंसिल के अध्यक्ष अब्दुल फत्ताह अल बुरहान एवं कार्यकारी सरकार के प्रमुख अब्दुल्लाह हमदूक की ओर से संदेश मिला है कि सूडान अपनी रैपिड सपोर्ट फॉर्सेस के कमांडर मोहम्मद हमदान और मोसाद के अधिकारियों की मुलाकात से बेहद नाराज है।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles