इस्राईली बिजनेसमैन बेनी स्टेनमेंट्स भ्रष्टाचार और जालसाजी के मामले में दोषी करार

जेनेवा: शुक्रवार को स्विस अदालत ने इस्राईली व्यवसायी बेनी स्टेनमेंट्स को भ्रष्टाचार और जालसाजी का दोषी करार देते हुए उनको पांच साल की जेल और 50 मिलियन स्विस फ्रैंक का जुर्माना भी अदा करने की सज़ा सुनाई है। हीरा कारोबारी स्टेनमेंट्स के लिए ये फैसला झटके से कम नहीं है

रायटर्स ने लिखा कि दोषी क़रार पाने के बाद जब पत्रकारों ने बेनी स्टेंनमेंटज़ से बात तो उन्होंने कहा कि ये एक अन्याय है और वो इस फ़ैसले के ख़िलाफ़ अपील करेंगे

स्टेनमेंट्स ओर दो अन्य लोगों पर 2006 से 2010 के बीच मामदी टूर को 10 मिलियन डॉलर की रिश्वत की रकम का भुगतान या बंदोबस्त कराने के आरोप में दोषी करार किया गया है। हालांकि तीनों आरोपियों ने इन आरोपों से इंकार कर दिया है।

न्यायाधीश अलेक्सांद्रा बन्ना का कहना है कि स्टेनमेंट्स ओर उसके साथियों ने नकली खातों को इस्तेमाल किया और दस्तावेजों को नष्ट करने की भी कोशिश की।

स्टेनमेंट्स 64 वर्षीय जेनेवा निवासी हैं जो 2016 में इस्राईल चले गए थे उनको इस्राईल के अरबपतियों में गिना जाता है जिनकी संपत्ति 50 से 80 मिलियन डॉलर के बीच है।

स्टेनमेंट्स ओर उसके दोनों साथियों जिनमें एक फ्रांसीसी पुरुष और दूसरे बेल्जियम की महिला शामिल है को भी साढ़े तीन साल की जेल के साथ 2 साल की निलंबित सजा और 5 मिलियन स्विस फ्रैंक का जुर्माना भी लगाया गया है।

बता दें कि स्टेनमेंट्स ने एक बयान में कहा कि ये फैसला अन्तर्राष्ट्रीय न्याय के खिलाफ है और मुझे उम्मीद है कि सच सामने आएगा।

स्टेनमेंट्स के वकील मार्क बॉन्नंट ने भी कहा कि वो इस मामले में अपील करेंगे अगर जेनेवा कोर्ट में उनकी सुनवाई नहीं की गई तो वो स्विट्जरलैंड के उच्च न्यायालय में जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

five × 5 =

Hot Topics

Related Articles